Pages

Saturday, 26 April 2025

डिज्नीलैंड कार्निवाल के शुभारंभ से पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए मृतकों को दी श्रद्धांजलि

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2025:--जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निदा करते हुए डिज्नीलैंड कार्निवाल के आयोजकों ने कार्निवाल के शुभारंभ से पहले श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर जान गंवाने वाले लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
डिज्नीलैंड कार्निवाल के आयोजक बिपन जिंदल ने पहलगाम में हुए हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि पहलगाम हमला अत्यंत निन्दनीय व हृदयविदारक घटना होने के साथ मानवता के खिलाफ एक घृणित कृत्य हैं। बिपन जिंदल ने कहा इस दुःख की घड़ी में मृतको के परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाये है। इस आतंकी नरसंहार में सरकार देशवासियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार कठौरतम त्वरित कार्यवाही कर आतंकवादियों एवं उनको पनाह देने वाले स्थानीय व्यक्तियों सहित सभी अपराधियों को क़ानून के कठघरे में खड़ा कर सख़्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
सुरेश कपिला ने कहा कि पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में 26 निर्देश लोगों की दर्दनाक मृत्यु होने पर श्रद्धांजलि दी गई है। कपिला ने कहा कि आतंकवादियों का ना दीन होता है, ना इमाम होता है, ना जाति धर्म होता है। उन्होंने ने इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।

बिपन जिंदल ने बताया कि एक बार फिर से मेला देखने के शौकीनों के लिए कुछ विशेष लेकर आए है। इस बार ट्राईसिटी के लोगों को एक बार फिर कुछ अलग और नया प्रवेश द्वार देखने को मिलेगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। 
जिसके आगे सेल्फी और फ़ोटो लेना लोगों को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा। यह सब देखने को मिलेगा सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में 26 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 माह के अंत तक चलने वाले डिज्नीलैंड कार्निवाल में। 

 इसके अलावा आप फूड स्टॉल पर पंजाबी, साउथ इंडियन और अलग-अलग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बच्चों और वयस्कों के लिए लगभग 10 झूले लगाए गए हैं। झूलों में  बच्चों -वयस्कों के लिए ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड इत्यादि शामिल हैं। इसलिए सभी झूलों का भी फिटनेस परीक्षण किया गया है। 

यहां अंदर जाने वाले प्रवेश द्वार को भी बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कार्निवाल में प्रवेश के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश शुल्क मात्र ₹50 रखा गया है। कार्निवाल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चला करेगा।

यहां हर तरह की दुकानें हैं, जैसे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और  मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले उपलब्ध हैं।
 
सुरेश कपिला और रिंकू जी के अनुसार कार्निवाल में सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम है। कार्निवाल में जगह जगह पर सी सी टी वी इनस्टॉल किए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए फायर सुरक्षा उपकरण का भी इंतेजाम है।

No comments:

Post a Comment