Pages

Tuesday, 15 April 2025

गाँव फैदा में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

By 121 News
Chandigarh, April 15, 2025:-

वार्ड नं. 21 के अंतर्गत आने वाले गाँव फैदा में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राज कुमार जी, बूथ अध्यक्ष – गाँव फैदा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुचा सिंह , मंडल अध्यक्ष – वार्ड नं. 21 उपस्थित रहे। मेरे साथ भाजपा के कई समर्पित कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन में भाग लेकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि गाँव के बच्चों द्वारा केक काटने की एक विशेष रस्म आयोजित की गई, जिसने इस आयोजन को और भी जीवंत और यादगार बना दिया।

इस अवसर पर बाबा साहेब के प्रेरणादायक विचारों को याद किया गया।

"जिस समाज में शिक्षा का दीप जलता है, वहीं से परिवर्तन की शुरुआत होती है।" – डॉ. भीमराव अंबेडकर जी

कार्यक्रम का समापन 'जय भीम' और 'जय भारत' के नारों के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment