Pages

Wednesday, 16 April 2025

करनजीत कौर सैनी पुलिस सुरक्षा मैगजीन में चंडीगढ़ एवं पंजाब राज्य की चीफ एडिटर नियुक्त 

By 121 News
Chandigarh, April 16, 2025:--पुलिस सुरक्षा मैगज़ीन ने श्रीमती करनजीत कौर सैनी को पुलिस सुरक्षा मैगजीन ( मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंगसे मान्यता प्राप्त) में चंडीगढ़ एवं पंजाब राज्य का चीफ एडिटर नियुक्त किया है। उन्हें यह जिम्मेदारी पुलिस सुरक्षा मैगजीन के सम्पादक रवि आनंद ने सौंपी।

पुलिस सुरक्षा मैगजीन के सम्पादक रवि आनंद ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2025 से लाईफ टाईम के लिए मान्य भारतवर्ष के पूरे पंजाब एवं चंडीगड़ राज्य का कार्यभार सौंपते हुए उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप अपने कंधों पर आए इतनी विशाल जिम्मेदारी के बोझ को अपनी मेहनत, लग्न एवं ईमानदारी से निभाते हुए एक नए मुकाम को हासिल करेंगे साथ ही में आपसे यह उम्मीद करता हूं कि आप पुलिस सुरक्षा मैगजीन के मैनेजमेंट में संपादक मंडल द्वारा तय किए गए सभी नियमावली को भली भांति पालन करते हुए अति उत्साह आत्मीयता से पूर्ण करेंगे। 

वहीं श्रीमती करनजीत कौर सैनी ने पुलिस सुरक्षा मैगजीन के सम्पादक रवि आनंद का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो अपनी पूरी मेहनत, लग्न एवं ईमानदारी से निभाएंगी।

इस अवसर पर सुनील कुमार, जरनैल सिंह,मुनीश कपूर, राजन मखीजा, यू पी सिंह चौहान, एडवोकेट दविंदर कालरा, मनप्रीत कौर देओल और एडवोकेट सुनीत उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment