Pages

Saturday, 12 April 2025

गुड फ्राइडे और ईस्टर के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ शहर में क्रूस यात्रा का हुआ भव्य आयोजन 

By 121 News
Chandigarh, April 12, 2025:--चंडीगढ़ शहर में गुड फ्राइडे और ईस्टर के शुभ अवसर पर शहर में ट्राईसिटी चर्चिस एसोसियेशन की ओर से रोमन कैथोलिक चर्च, चंडीगढ़ और शिमला के बिशप रेव. इग्नेशियस मासक्रिनहेस, फादर प्रेमानंद तथा एसोसियेशन के प्रेसिडेंट लॉरेंस मलिक की अध्यक्षता में क्रूस यात्रा का आयोजन किया गया। 

ट्राईसिटी चर्चिस एसोसियेशन के प्रेसिडेंट लॉरेंस मलिक ने कहा कि क्रूस यात्रा का आयोजन प्रेम व शांति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमें सभी से प्रेम करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर यीशु मसीह के बलिदान और शिक्षाओं के बारें में बात करते हुए कहा कि हमें यीशु के द्वारा क्रूस पर बोले गए सात वचनों पर चलना चाहिए ताकि हम एक सुखी और आत्मिक जीवन व्यतीत कर सकें। ये वचन क्षमा, प्रेम, विश्वास, और त्याग के प्रतीक हैं। यीशु के सात वचन इस प्रकार हैं:-

"हे पिता, तू उन्हें क्षमा कर, क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या करते हैं।": (लूका 23:34)

"आज तू मेरे साथ स्वर्ग में होगा।": (लूका 23:43)

"देखा, यह तेरा पुत्र है!": (यूहन्ना 19:26-27)

"हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों त्याग दिया?": (मत्ती 27:46, मरकुस 15:34)

"मुझे प्यास लगी है।": (यूहन्ना 19:28)

"सब कुछ पूरा हो गया है।": (यूहन्ना 19:30)

"हे पिता, मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूँ।": (लूका 23:46)

इस क्रूस यात्रा की शुरुआत चंडीगढ़ सेक्टर 35 बी चर्च ऑफ़ चंडीगढ़ से हुई। यह सेक्टर 34/35 लाइट पॉइंट से होते हुए, सीधे जेडब्ल्यू मेरियट चौक,  अरोमा लाइट्स पॉइंट से होते हुए सेक्टर 17-18-21-22 बस स्टैंड चौक से होते हुए लाइट पॉइंट 17-18  से सेक्टर 18 और 19 की मार्किट और रेसिडेंशियल एरिया से होते हुए सीधे रोमन कैथोलिक चर्च सेक्टर 19 पहुंची और सम्पन्न हुई।

सभा को सामुदायिक भोजन परोसा गया और इसके बाद समारोह की समाप्ति सामुदायिक प्रार्थना के साथ हुई।

इस अवसर पर बिशप इग्नेशियस मासक्रिनहेस के साथ फादर प्रेमांनंद, बिशप ब्रायन एंडरसन, पास्टर एलिशा मसीह, हिलरी विक्टर, ब्रो यूनुस पीटर, राज कुमार गुड्डु, पास्टर जगदीश सिंह, रेव्रंड तनुज पाल मसीह, पास्टर राजेश बालू, बिशप रणदीप मैथ्यू और अन्य मसीही लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment