Pages

Friday, 11 April 2025

ड्राई सिरप और आई ड्रॉप बोतल सेट निर्माता शिवा इंटरनेशनल ने फार्मा टेक एक्सपो में शोकेस किए अपने प्रोडक्ट्स

By 121 News
Chandigarh, Apr.11, 2025:-परेड ग्राउंड सेक्टर 17 में चल रहे फार्मा टेक एक्सपो में फार्मास्यूटिकल से जुड़ी नेशनल और इंटरनेशनल कंपनीज अपने अपने उत्पाद पेश कर रही हैं। 10 से 12 अप्रैल तक चलने वाले फार्मा टेक एक्सपो में नालागढ़- बद्दी की विख्यात पैकेजिंग इंडस्ट्री शिवा इंटरनेशनल, जो प्लास्टिक कंटेनर और कैप्स, विशेष रूप से ड्राई सिरप और आई ड्रॉप बोतल सेट का प्रमुख निर्माता है, ने भी अपने उत्पाद शोकेस किए हैं। 

शिवा इंटरनेशनल के सी ई ओ राजन चोपड़ा ने बताया कि शिवा इंटरनेशनल एक पार्टनरशिप फर्म है। हमारी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हमारी नवीनतम प्रौद्योगिकी मशीनें और इनहाउस स्लीविंग सुविधाओं के साथ-साथ अपनी स्वयं की लॉजिस्टिक्स सुविधाएं है। उन्होंने आगे बताया कि हम पूरे उत्तर भारत और कुछ मध्य भारत राज्यों में  सफलतापूर्वक सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में उनके कई एक्सपेंशन प्लान्स है। जिससे दवा उधोग के अधिक बड़े वर्ग तक भी हम अपनी पहुंच बना सके।

किसी भी तरह की जानकारी के लिए उनकी अधिकृत वेबसाइट www.shivaint.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment