Pages

Saturday, 1 February 2025

वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट केवल एक साल में होने वाली बजट प्रक्रिया और बजट समारोह का हिस्सा: हरमेल केसरी

By 121 News
Chandigarh, Feb.01, 2025:-आज भारत सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट केवल एक साल में होने वाली बजट प्रक्रिया और बजट समारोह का हिस्सा है। आज पूरे देश के अंदर सभी सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बात को बढ़ा कर दिखाया जा रहा है कि मिडिल क्लास लोगों के लिए इनकम टैक्स की 12 लाख आए तक छूट दे दी गई है ,अभी इस पर  बाद में पता चलेगा कि किस प्रकार से सरकार ने दूसरे रास्ते से आम आदमी की जेब काटने का काम किया है । बजट पेश किए जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमेल केसरी ने दी।

 आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार 3.0 के बजट को बहुत अच्छा बता रही है इस सरकार से यह सवाल पूछते हैं कि जब भाजपा सरकार 2.0 द्वारा पिछले बजट पेश किए गए थे उनमें की गई घोषणाएं क्या आज देश के अंदर लागू हो गई है ,

देश में 2014 के अंदर सरकार बनने से पहले भाजपा के नेताओं ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था क्या आज देश के अंदर 22 करोड लोगों को रोजगार दे दिया गया है। पिछली सरकार के बजट के अंदर 100 स्मार्ट सिटीज के लिए पैसा दिया गया था क्या वह पैसा 100 स्मार्ट सिटीज के लिए पहुंचा। 

केवल घोषणाएं करना इस भाजपा सरकार का काम है पिछली की हुई घोषणाओं को पीछे छोड़कर आगे नए-नए लुभावनी घोषणाएं  करना ताकि देश के दूसरे के अंदर हो रहे चुनाव में फायदा मिल सके। 

बिहार के अंदर बहुत बड़ी संख्या में बिहार प्रदेश के लिए घोषणा करना आने वाले चुनाव में लोगों को वोटों के लिए अपनी ओर खींचने जैसा है।

  भारत एक कृषि प्रधान देश है। 2020-21 में जब देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा तब भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया और आज भी देश के किसान भारत सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं लेकिन आज भी किसानों की द्वारा मांगी जा रही है एसपी के ऊपर इस बजट में कुछ नहीं दिया गया।

No comments:

Post a Comment