Pages

Saturday, 15 February 2025

स्मॉल वंडर्स स्कूल में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्टस डे आयोजित, नन्हें छात्रों ने दिखाया अपना दमखल

By 121 News
Mohali, Feb.15, 2025:- स्मॉल वंडर्स स्कूल, मोहाली ने आज अपने दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स डे -स्पोर्टिंग वंडर्स का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष की थीम 'हम सभी विजेता हैं' थी, जिसके तहत प्ले क्लास से लेकर यूकेजी तक के नन्हें छात्रों ने अपनी एथलेटिक प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।  

कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद छात्रों ने मार्च पास्ट, एरोबिक्स और मोटिवेशनल डांस प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी ऊर्जा और जोश का प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं में मजेदार दौड़, रिले गेम्स और अन्य रोमांचक गतिविधियों ने छात्रों के उत्साह को बढ़ाया।  

इस अवसर पर विशेष रूप से अभिभावकों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर गर्व महसूस किया और उनका हौसला बढ़ाया।  

स्मॉल वंडर्स स्कूल में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह स्पोर्टस डे बच्चों में शारीरिक फिटनेस, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण जीवन शिक्षाओं को बढ़ावा देने का कार्य करता है। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पदक वितरण के साथ हुआ।  

स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती हरदीप के. नामा ने कहा कि स्मॉल वंडर्स स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि खेलों के माध्यम से भी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। हमारा उद्देश्य प्रारंभिक बचपन से ही एक स्वस्थ और ऊर्जावान जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।

No comments:

Post a Comment