Pages

Tuesday, 25 February 2025

1 मार्च से चोखी ढाणी ट्रॉफी के लिए 5वां स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा शुरू

By 121 News
Chandigarh, Feb.25, 2025:-1 मार्च से बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़, टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला, जेपीएसए  क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी और चैंप्स क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में शुरू होने वाले स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी प्रतिष्ठित 5वें संस्करण में दस टीमों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। अमरजीत कुमार के अनुसार कुल 10 टीमें 2 पूल में विभाजित होंगी। प्रत्येक टीम 30 ओवर की पारी के 5 लीग मैच खेलेगी। सभी मैच लाल गेंद और सफेद ड्रेस से खेले जाएंगे आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों को जलपान भी दिया जाएगा
फाइनल मैच का सीधा प्रसारण क्रिकेट साइट cricheroes पर होगा आयोजक प्रत्येक मैच के विजेता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार आकर्षक ट्रॉफी और क्रिकेट उपकरणों के साथ देंगे। 

10 टीमों के नाम की पुष्टि की गई है। 

 1..एसडब्लूएस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला

.2..अके क्रिकेट अकादमी, पिंजौर

.3..क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल करनाल।

4. नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला

5.मेन्स क्रिकेट कम्युनिटी, चंडीगढ़

6.अमरावती क्रिकेट टीम, पंचकूला

7.सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पंचकूला

8.लक्ष्य स्कूल ऑफ क्रिकेट अकादमी, कालका

9..एम एम क्रिकेट अकादमी, अंबाला

10..सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर

No comments:

Post a Comment