Pages

Thursday, 23 January 2025

चंडीगढ़ में पहली बार होगी नवकार मंत्र की गूंज क्रॉसर: अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर अमरेश मेहता जैन नवकार मंत्र की पावर के प्रति करेंगे प्रेरित

By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2025:--जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) 25 जनवरी को टेगौर थियेटर में ट्राईसिटी के जैन समाज के लिए एक बड़े और पहले कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में "जैन नवकार मंत्र" की गूंज सुनाई देगी। कार्यक्रम में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर अमरेश मेहता अपने स्पीच से लोगों को प्रेरित करेंगे और "जैन नवकार मंत्र" की पावर से अवगत करायेंगे। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जीतो, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन लोकेश जैन ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन, संपूर्ण जैन समाज की एक विश्वस्तरीय संस्था है। यह संस्था जैन समुदाय के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। जीतो भारत में अपने विशाल 74  चैप्टर्स के नेटवर्क एवं विश्व के अन्य 33 देशों में 50 हजार से भी ज्यादा सदस्यों के सहयोग से कार्यरत है। संस्था अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के जरिये समाज के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही है। जीतो में जैन समुदाय का कोई विशेष वर्ग न होकर, तमाम जैन समुदाय सम्मिलित है जोकि जैन समुदाय के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है।

 चंडीगढ़ चैप्टर के वाइस चेयरमैन धर्म बहादुर जैन ने बताया कि इसी दिशा में चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें ट्राईसिटी से 1000 से अधिक जैन समुदाय के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर डॉक्टर अमरेश मेहता अपनी स्पीच से जैन समाज को जैन नवकार मंत्र की पावर से प्रेरित करेंगे।

No comments:

Post a Comment