Pages

Saturday, 28 December 2024

बाल वीर दिवस: राजीव मार्किट सेक्टर 37 ने चार साहिबजादों की याद में लगाया लँगर

By 121  News
Chandigarh, Dec.28, 2024:-सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे व माता गुजरी कौर जी की शहीदी को याद करते हुए सेक्टर 37 डी स्थित राजीव मार्केट की ओर से लँगर लगाया गया। बारिश के बाबजूद भी आयोजकों और लोगों में लँगर के प्रति श्रद्धाभाव देखने को मिला। जिसमें काफी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने भी लँगर बांटा। लँगर में इस दौरान महिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवदीप, विक्टर सिद्धू, सचिन बावा, जगजीत सिंह, अशोक कुमार, सलोनी, विशाल कौशल और सुभाष ने सेवा निभाई।

राजीव मार्किट के दुकानदार सचिन बावा ने बताया कि दशम पिता के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी कौर जी के शहीदी दिवस को समर्पित लंगर का आयोजन मार्किट के सामने पार्किंग स्थल में किया गया है। इस दौरान लोगों में चाय, प्रसादा और सब्जी का लँगर बांटा गया। 

अन्य दुकानदारों विक्टर सिद्धू, व अन्य ने कहा कि युवाओं को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इतनी छोटी आयु में इन साहिबजादों ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर समाज के उत्थान के लिए योगदान दिया। इस दौरान इन साहिबजादों को कई प्रलोभन दिए गए लेकिन यह अपने पिता के बताए धर्म के मार्ग पर अडिग रहे। पहले बड़े साहिबजादे अजीत सिंह ने चमकौर के युद्ध में दुश्मनों का मुकाबला करते हुए शहीदी पाई। इतनी कम आयु में उन्होंने बड़े योद्धाओं को परास्त किया। उसके बाद उनके छोटे साहिबजादे जुझार सिंह ने भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चल कर दुश्मनों को धूल चटाई। गुरु गोबिंद सिंह अपने शहजादों में युद्ध में उतार कर यह संदेश दिया सभी सिख समान है।

No comments:

Post a Comment