Pages

Wednesday 23 October 2024

युवाओं में व्यवहारिक मार्केटिंग प्रशिक्षण हेतु  फ्रेजर वैली द्वारा ग्लोबल फ्यूजन फेस्ट का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Oct.23, 2024:--सेक्टर 32 एस.डी. कॉलेज प्रांगण में फ्रेजर वैली इंडिया द्वारा  ग्लोबल फ्यूजन फेस्ट का आयोजन किया गया। यह फेस्ट बीस्ट क्लब के अध्यक्ष कुवम,  उपाध्यक्ष इशप्रीत कौर व सौम्या कटोच के नेतृत्व में  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
फेस्ट में ठेला बनाम बूथ की अनूठी अवधारणा पेश की गई।  जहाँ छात्रों ने पारंपरिक स्ट्रीट स्टॉल (ठेले) और आधुनिक बूथ लगाकर अपनी उद्यमशीलता की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन जीवंत स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, सजावटी शिल्प और हस्तनिर्मित उत्पाद पेश किए गए, जिससे परिसर एक जीवंत बाज़ार में बदल गया। इस पहल ने छात्रों को वैश्विक संस्कृति का जश्न मनाते हुए अपने व्यावसायिक कौशल विकसित करने का मौका दिया।

क्लब संरक्षक प्रोफेसर मनीष शर्मा, प्रोफेसर निमित गुप्ता, प्रोफ़ेसर दीपिंदर कौर के मार्गदर्शन तथा एसोसिएट डायरेक्टर  तुषार गजवानी, एवं शैक्षणिक प्रमुख नवप्रीत कौर, शैक्षणिक सहायक सोनाली शेखर, प्रीत कंवल कौर, यशदीप कौर के  सहयोग से फेस्ट को अपार सफलता मिली।

जियो हरियाणा के वीपी मनजीत सिंह, मार्केटिंग हेड सरबजीत सिंह बख्शी और पीएचजी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद  इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
उक्त मुख्य अतिथियों ने आयोजन की सराहना की तथा बताया कि ग्लोबल फ्यूजन फेस्ट एक उल्लेखनीय सफलता है जिसमें संस्कृति, रचनात्मकता और वाणिज्य का सम्मिश्रण इस तरह से हुआ कि छात्र समृद्ध और प्रेरित हुए।

No comments:

Post a Comment