Pages

Friday, 11 October 2024

होमियोपैथिक कालेज सेक्टर 26 में खुल सकता है डेंगू सेंटर

By 121 News
Chandigarh, Oct.11, 2024:-डेंगू के बढ़ते हुए मरीज़ों को देखते हुए एक्सेल फार्मा के एम. डी. डॉ अनुकांत गोयल ने आज होम्योपैथिक कॉलेज सेक्टर 26 में कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अंकित दुबे से मुलाकात की और डेंगू को लेकर एक प्रपोजल दिया। डॉक्टर अनुकांत गोयल ने प्रस्ताव दिया कि कॉलेज परिसर में एक कमरा डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किया जाए।  जिसमें डेंगू मरीजों का इलाज होम्योपैथिक दवाइयां से किया जाए और इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली सारी दवाईयों का वहन एक्सेल फार्मा करेगा। डॉक्टर अनुकांत गोयल के मुताबिक डेंगू का सबसे सटीक इलाज फिलहाल होम्योपैथिक दवाइयों में है जिसका फायदा मरीजों को मिलना ही चाहिएI कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकित दुबे ने भी इस बात के लिए सहमति जताई कि डेंगू का सटीक और बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज सच में होम्योपैथिक दवाइयों से ही हो सकता है और जो मरीज़ उनके यहां पर डेंगू का इलाज करवाने आएगा उसको पक्का लाभ मिलेगाI 
इस बाबत बोलते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि वह अपनी मैनेजमेंट से बात करके जल्द ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाएंगेI

No comments:

Post a Comment