Pages

Sunday 23 June 2024

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 119 वां अन्न भंडारा

By 121 News
Chandigarh, June 23, 2024:-  औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 119 वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाज सेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि  अन्न दान सभी दानों से सर्वोपरि है। इसलिए सभी संस्थाओं को अपनी व्यवस्था के अनुसार अन्न भंडारा आयोजित कर मानवता का यह कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।

रुंगटा ने आगे कहा कि अन्न के साथ स्वच्छ जल का पान अमृत कहलाता है,जो जीवनदायी है। इसलिए अन्न के साथ राहगीरों को जलपान भी करवाए।

रुंगटा ने कहा कि इस गर्मी में सामाजिक कार्यकर्ता सड़क किनारे छबील लगा कर राहगीरों को जो मीठा जलपान करवा रहे हैं वह मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं जो सरहानीय काम है। 

भंडारे के दौरान रुंगटा के साथ अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment