Pages

Tuesday 28 May 2024

चोटिल होने पर भी डॉक्टर रितु सिंह ने किया चुनाव प्रचार

By 121 News
Chandigarh, May 28, 2024:--चोटिल और सर पर बैंडेज होने के बाबजूद भी बसपा प्रत्याशी डॉक्टर रितु सिंह ने शहर के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की मांग की। उन्होंने बसपा की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी, एस एस पी के बाहर अपनी शिकायत लेकर पीडित कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों सहित चण्डीगढ़ शहर के अन्य भागों में प्रचार किया।
   बीती शाम चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने से डॉक्टर रितु सिंह घायल हो गई थी और उन्हें सर पर गहरी चोट आई थी। हॉस्पिटल से उपचार लेने के बाद वो फिर से चुनाव प्रचार में जुट गई और अपने विरोधियों पर तीखे हमले बोल दिए। उन्होंने कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों को चेताते हुए कहा कि वो यह न समझे कि चोट लगने पर वो पीछे हट जाएंगी। उन्हें शहरवासियों से जो प्यार, स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, उसी ने इतनी गर्मी और चोट के बाबजूद उनमें जोश भरा हुआ है। लोग अब भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों और जुमलों से तंग आ चुके हैं। जनता इन्हें अब सबक सिखाते हुए सता से बाहर करना चाहती है और बागडोर शिक्षित युवाओं के हाथ मे देना चाहती है ताकि देश सुरक्षित हाथ मे हो।

No comments:

Post a Comment