By 121 News
Chandigarh, June 29, 2023:-चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि शहर में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि शहर का हर एक कोना पानी से भरा हुआ मिला चाहे बात हो अस्पताल की स्कूलों की शहर के चौराहों की बात करें रोड गलियों की नगर निगम के अधिकारी करोड़ों के टेंडर शहर की रोड गलियां को साफ करने के लिए हर साल नगर निगम मे लगती है। लेकिन क्यों नहीं रोड गलियां ठेकेदार द्वारा ठीक ढंग से साफ की जाती। इसकी जांच करवाई जाए और जिस ठेकेदार को शहर की रोड गलियां साफ करने का ठेका दिया गया है उससे तुरंत ठेका वापस लिया जाए।
दुबे ने कहा कि शहर की जनता नगर निगम को टैक्स दे रही है उन्हें जनता के टैक्स के दिए हुए पैसों से करोड़ों रुपए के लागत के इक्विपमेंट पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा हर साल लिए जाते हैं लेकिन करोड़ों रुपए टैक्स के रूप में देने के बाद भी शहर की जनता आज पानी पानी हो गई।
No comments:
Post a Comment