Pages

Thursday, 22 June 2023

यूवीएम के प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

By 121 News
Chandigarh, June 22, 2023:-
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश जैन के नेतृत्व में यूवीएम के प्रतिनिधि मंडल जिसमे उनके साथ नरेश कुमार जैन, चौधरी विजय सागवान तथा नरेश अरोड़ा शामिल थे, ने  चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर व्यापारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं पर चर्चा कर इनके समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए व्यपारियो व  प्रशासन के अधिकारियों के साथ ओपन हाउस आयोजित किए जाने की मांग की। 

उक्त जानकारी देते हुए यूवीएम   के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि ज्ञापन में जीएसटी से पहले के सेल्स टैक्स के पेंडिंग केसों के निपटारे के लिए पंजाब सरकार की तर्ज पर  ओटीएस स्कीम लाए जाने ,  अलॉटमेंट वाली प्रॉपर्टी से अनअर्जित लाभ समाप्त किए जाने, बुथों  के ऊपर स्टोरेज के लिए उपरली मंजिल  बनाए जाने तथा कोने  के बूथों व  दुकानों में साइड विंडो खोलने की मंजूरी दिए जाने की मांग की गई है। इनके  अलावा लीज होल्ड कमर्शियल प्रॉपर्टी से फ्रीहोल्ड किए जाने, बिल्ड़िंग बायलॉज नियमों को सरल बनाने , बेसमेंट सहित सभी मंजिलो पर बिना किसी चार्जेज़ के सेल एंड डिस्प्ले सहित हर प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी करने की मंजूरी दिए जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर यूवीएम सचिव नरेश कुमार जैन ने सीजन के समय तिब्बती मार्केट व अन्य नॉन कमर्शियल  हाल्ज़ में  सेल की इजाजत नही  दिए जाने का की अपील की।
जबकि सदर बाजार के प्रधान चौधरी विजय सांगवान ने उनकी मार्केट में बैठाए  जा रहे अवैध वेंडरों को तुरंत हटाए जाने की मांग की। इसी प्रकार नरेश अरोड़ा ने डेथ केस में विल के आधार पर बिना किसी अनअरनेड प्रॉफिट के प्रॉपर्टी ट्रांसफर किए जाने की मांग की।
 प्रशासक महोदय ने सभी बातों को ध्यान से सुना तथा कहा कि वे व्यापारियो की समस्याओं के प्रति गम्भीरता पूर्वक विचार कर  रहे है तथा इनके समाधान के लिए गृह मंत्रालय के सम्पर्क में है काफी समस्याओं का जल्द समाधान होगा, ओटीएस स्कीम जल्द लागू की जाएगी।  लीज़ होल्ड टू फ्रीहोल्ड करने की कवायद जारी है , लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड प्रॉपर्टी होने से काफी समस्याएं स्वयं ही खत्म हो जाएंगी । बाकी समस्याओं के लिए भी   जल्द ही  प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यपारियो  का ओपन हाउस बुला कर इन समस्याओं को उसमे डिस्कस करके उनका  हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदय व प्रशासक चंडीगढ़ का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment