Pages

Tuesday, 20 June 2023

अनुसूचित जाति मोर्चा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन किया

By 121 News
Chandigarh, June 20, 2023:-भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरे होने पर " संपर्क से समर्थन" कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा सम्मेलनों की कड़ी में अनुसूचित जाति मोर्चा ने सम्मेलन का आयोजन चंडीगढ़ के गांव सारंगपुर में किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता और एससी मोर्चा के प्रभारी नरेश अरोड़ा ने कहा कि दुनिया आज भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। जितना विकास मोदी सरकार द्वारा किया गया है, उतना आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। सरकार की विदेश नीति के कारण विदेश में भी भारत का परचम लहरा रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि आज तक अनुसूचित वर्ग के लोगों के सम्मान के लिए किसी भी सरकार ने वह कदम नहीं उठाया, जो मोदी सरकार ने उठाए हैं। मोदी जी ने प्रयागराज में कुंभ के दौरान सफाई कर्मियों के पैर धोकर यह बता दिया कि वह अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कितने चिंतित हैं और कई ऐसी योजनाएं जिसमें शौचालय बनाना हो, शिक्षा नीति हो, घर बनाना हो जेसी नीतियां बनाईं जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के लोग आज लाभ पा रहे हैं और एक आम भारतीय की तरह देश की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं।
 इस मौके पर सत्येंद्र सिंह ,कुलजीत सिंह, मनोज सोनकर, गीता चौहान, रविंद्र लोहट,विक्की शेरा, सत्यवान ,विजय कुमार ,शंकर सोनकर ,दीपक उनियाल ,दीदार सिंह, भारत कुमार ,सनी कुमार हरदीप भूरा,सुनील बागड़ी ,रोहित टॉक ,संजय टॉक आदि कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए

No comments:

Post a Comment