Pages

Saturday 1 October 2022

चंडीगढ़ के विवेकशील पुरुषों के लिए आधुनिक भारतीय परिधानों तक आसान पहुंच

By 121 News
Chandigarh, Oct. 01, 2022:- आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) एवं मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा प्रीमियम एथनिक मेन्स वियर ब्रांड तस्वा का आज यहां अनावरण किया गया। यह देश का 20वां तस्वा स्टोर और भारत में इस ब्रांड का पहला फ्रैंचाइजी स्टोर है। उद्घाटन के मौके पर पुरुष मॉडलों ने सीजन के नए कलेक्शन का प्रदर्शन किया।
 
 चंडीगढ़ स्थित, तस्वा स्टोर- अपने आलीशान फ्रंट लुक और आकर्षक इंटीरियर के साथ, उत्सव के अवसरों तथा शादियों के लिए सुलभ कीमतों पर पुरुषों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली एथनिक पोशाकों के लिए एक जाना-माना स्थान है। इस सीजन के नए कलेक्शन में कई तरह के कुर्ते, शेरवानी, बंदगला, अचकन, चूड़ीदार, अलीगढ़ी आदि प्रदर्शित हैं। स्टोर अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है और कलेक्शन स्टाइलिश है, जिसमें पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के एथनिक वियर और एक्सेसरीज़ मौजूद हैं, साथ ही फेब्रिक और फिट अद्भुत हैं।
 
 तरुण तहिलियानी, चीफ़ डिज़ाइन ऑफ़िसर, इंडिविनिटी क्लोदिंग ने कहा कि वो चंडीगढ़ में तस्वा के  उद्घाटन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तस्वा भारतीय परिधानों की पुनर्कल्पना करने का एक प्रयास है। हमने ऐसे परिधान तैयार किए हैं जो हमारे भारतीय पुरुष उपभोक्ताओं को तरुण तहिलियानी स्टाइल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार ढंग से निर्मित, आरामदायक तथा भली भाँति  सिले भारतीय ब्रांड प्रदान करते हैं, लेकिन उचित कीमत पर।
 
तस्वा के सीईओ संदीप पाल ने कहा कि वो अपने नए स्टोर के लॉन्च के लिए चंडीगढ़ आकर बेहद उत्साहित हैं! देश भर में हमारे विस्तार की गति तेज हो गई है और हम आधुनिक भारतीय पुरुषों की समकालीन पसंद को पूरा करने में सक्षम होने के लिए रोमांचित हैं। हम इस क्षेत्र में अपनी रिटेल मौजूदगी को मजबूत करने का इरादा रखते हैं,साथ ही ब्रांड को कई अन्य शहरों में भी ले जाना चाहते हैं। साथ ही, अब हमने एक मजबूत ग्राहक संपर्क और एक आजमाया हुआ बिजनेस मॉडल अपनाया है। यह ब्रांड पुरुषों के लिए उच्च गुणवत्ता, परिष्कृत उत्सवी परिधान के लिए जाना जाता है, जिसमें अत्याधुनिक और हाथ से की गई सिलाई का काम मुख्य है।

No comments:

Post a Comment