Pages

Sunday 14 August 2022

जसबीर सिंह बंटी और आर सी डब्ल्यु ए सेक्टर 42 ने महिलाओं के लिए लगाया मैमोग्राफी, बी पी और शुगर जांच शिविर

By 121 News
Chandigarh August 14, 2022:-वार्ड नंबर 24 एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में रविवार को सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर मे रेजिडेंट कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 के सहयोग से मैमोग्राफी और जनरल ओ पी डी (बी पी और शुगर) चेकअप कैंप लगाया गया। चेकअप कैम्प का आयोजन सोहाना हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष मेहता की टीम की देखरेख  में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आर सी डब्ल्यू ए सेक्टर 42 के प्रेजिडेंट राज कुमार शर्मा, आर एस तोमर, पवन सिंगला और नरेश अरोड़ा सहित तेजिंदर लक्की, विक्टर सिद्धू,, विजयपाल, मंजीत सिंह, भूपिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे। इस शिविर में कुल लगभग 70 टेस्ट हुए, जिसमे से 35 से अधिक महिलाओं के मैमोग्राफी और पुरुषों और महिलाओं के लगभग 70 लोगों के ही बी पी और शुगर टेस्ट किये गए। इस दौरान लायन सर्विसेज लिमिटेड के सफाई कर्मी स्टाफ ने भी जांच करवाई।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए और कुछ करने के जज़्बे को मन में ठानते हुए समाज से ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है। इसी सोच और जज्बे के मद्देनजर ही इस मैमोग्राफी और  जांच कैम्प का आयोजन किया गया है उन्होंने  आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 20 महिलाओं के मैमोग्राफी 50 पी एस ए और 60 डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को समय समय पर इस प्रकार के जांच शिविर के माध्यम से जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।।

No comments:

Post a Comment