By 121 News
Chandigarh May 20, 2021:-मकान बचाओ समिति चंडीगढ़ की वर्चुअल बैठक प्रधान कमल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। समिति के सलाहकार अविनाश चंद्र धवन द्वारा कई सुझाव दिए गए और उनके सुझाव पर पूर्ण अमल भी किया जाएगा। साथ साथ आगे की वार्तालाप भी हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव और भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह जिला नंबर 2 के उपाध्यक्ष स्वराज उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनोद राणा द्वारा वर्चुअल संवाद में हिस्सा लिया गया और वर्चुअल संवाद में कई अहम निर्णय लिए गए। जरनल सेक्रेटरी प्रदीप यादव द्वारा जानकारी दी गई। यह संवाद में हाउसिंग बोर्ड द्वारा हम हाउसिंग बोर्ड वासियों को नोटिस से राहत के लिए जो समय दिया गया था। वैश्विक महामारी विकराल रूप ले चुकी है, इस के मध्य नजर जिसका भी जून का नोटिस है। उसे 6 महीने और बढ़ाया जाए, क्योंकि कोई भी हाउसिंग बोर्ड हाउसिंग बोर्ड के कहर से ना तड़पे। संवाद में इस चीज का संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता मकान बचाओ समिति मे हर पार्टी के ग्रुप की तरफ से मददगार रहेंगे और वर्चुअल संवाद में मुख्य रूप से मकान बचाओ समिति के वरिष्ठ उपप्रधान रमन शर्मा उपाध्यक्ष मोहन लाल, फाउंडर मेंबर सुदेश बख्शी, सुभाष पटियाल, सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष होशियार सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment