By 121 News
Chandigarh May 29, 2021:- गांव अटावा जसबीर सिंह बंटी ने एरिया पार्षद हरदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरदीप सिंह ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल कर कम्युनिटी सेन्टर में टीकाकरण कैम्प न लगाए जाने की परमिशन न दिए जाने का निगम अधिकारियों पर दबाव बनाया है।
जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि कुछ दिन पहले वो गांव में बने कम्युनिटी सेन्टर में गए था। जहां उन्होंने कम्युनिटी सेंटर की बुरी हालत देखी। उन्होंने इसकी गन्दगी वाले पहले के हालात और अब साफ सफाई करवाने के बाद की वीडियो बना ली । उन्होंने साफ सफाई करवाने के बाद कोविड 19 टीकाकरण कैम्प लगवाने के लिए कम्युनिटी सेन्टर की जाँच करवाई और डॉक्टर्स ने कोविड-19 टीकाकरण कैम्प 31 मई दिन सोमवार को कैम्प लगाने की हामी भर दी। परन्तु अब हमारे एरिया के पार्षद हरदीप सिंह ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए कारपोरेशन में फ़ोन कर दिया कि इनको कम्युनिटी सेन्टर में कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति ना दी जाए। जबकि मौजूदा समय मे कोविड- 19 टीकाकरण गुरुद्वारा, मंदिर, कम्युनिटी सेन्टर में लग ही रहे हैं। पर एरिया पार्षद हरदीप सिंह के दबाब में उन्हें परमिशन नही दे रहे। जबकि डायरेक्टर हेल्थ ने हमारी 31 मई टीकाकरण के लिए लिखी हुई है।जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि आर्गेनाइजर के तौर पर वो रोज कम्युनिटी सेन्टर में जा कर लगातार 4 दिन से कारपोरेशन डिपार्टमेंट के साथ मिल कर सारी सफाई करवाई। उनकी निगम कमिश्नर से विनती है कि मुझे आर्गेनाइजर के तौर पर सरकार के साथ कोविड 19 टीकाकरण लगाने की अनुमति दी जाए। भगवान एरिया पार्षद हरदीप सिंह समझ दे कि किसी के अच्छे काम में रुकावट न डाले, बल्कि आगे आकर बराबर सहयोग दे।
It is real time to be human and serve humanity.Keep it up,Jasbir Veer.
ReplyDeleteShould give permission so that everyone gets vaccinated.Jasbir singh bunty is doing right.
ReplyDeleteI am trying my best for permission for covid_19vaccination from mc
ReplyDelete