By 121 News
Chandigarh May 21, 2021:-वैश्विक महामारी कोविड 19 के बीच ट्रेक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ने अपने कर्मचारियों, बिजनैस पार्टनर्स और चैनल पार्टनर्स को इस संकट से उबारने के लिये वित्तीय मदद की घोषणा की है। सोनालीका ने अपने डीलर्स और उनक कर्मचारियों का स्वास्थ्य और भलाई को सर्वोपरि रखते हुये उन्हें कोविड 19 के इलाज के संबंधित चिकित्सा खर्च उठाने का फैसला लिया है। कंपनी ने किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना के मामले में दो लाख सहायता देने की घोषणा की है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने अपनी घोषणाओं को आगे स्पष्ट करते हुये बताया है कि कोविड 19 संक्रमण के कारण कंपनी के किसी भी डीलरशिप कर्मचारी द्वारा किये गये मैडीकल खर्च को कवर करने के लिये 25 हजार रुपये तक की राशि का भुगतान किया जायेगा। यह अन्य योजनाओं के अतिरिक्त है जो पहले से ही डीलर के कर्मचारियों के बच्चों के लिये प्रतिवर्ष पचास हजार रुपये तक की मैडीकल सहायता और शिक्षा में मदद के लिये लागू है। मृत डीलर सहयोगी या कर्मचारी के परिवार के लिये सोनालीका दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देगा।
उन्होंनें कहा कि वे सभी से कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करना जारी रखने का आग्रह करते हैं और वे अपने सोनालीका परिवार के सदस्यों से भी पोजिटिव मन की स्थिति में रहने का अनुरोध करते हैं।
उन्होंनें कहा कि वे सभी से कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करना जारी रखने का आग्रह करते हैं और वे अपने सोनालीका परिवार के सदस्यों से भी पोजिटिव मन की स्थिति में रहने का अनुरोध करते हैं।
No comments:
Post a Comment