By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-अपने मार्केटप्लेस विक्रेताओं के लिए आयोजित की गई कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स पॉलिसी के अनुवर्ती के रूप में, अमेज़न ने आज घोषणा की कि वह अकको जनरल इन्श्योरेन्स लिमिटेड के माध्यम से, Amazon.in पर पंजीकृत सभी विक्रेताओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त, कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स कवर की व्यवस्था करेगा। यह ग्रुप इन्श्योरेन्स पॉलिसी सक्रियण के बाद एक वर्ष के लिए वैध होगी, और इसमें आने वाली प्रीमियम लागत को Amazon.in पूरी तरह से वहन करेगा। इस ग्रुप इन्श्योरेन्स पॉलिसी के तहत, 1 जनवरी 2020 से 1 मई 2021 के बीच Amazon.in पर सक्रिय सूची वाले नामांकित विक्रेता कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने और 50,000 रुपये तक के चिकित्सा व्यय के लिए अधिकृत होंगे, इसके अलावा, इन्श्योरेन्स पॉलिसी में निर्धारित बीमित राशि तक के घरेलू उपचार खर्च भी शामिल होंगे।
अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हम कोविड-19 के विरुद्ध इस मुहिम में देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम, इस चुनौतीपूर्ण समय में मार्केटप्लेस विक्रेताओं को सहयोग देने और उनके हित के लिए कोविड-19 स्वास्थ्य इन्श्योरेन्स पॉलिसी लेने हेतु फंडिंग और सक्षम करने के लिए प्रयासरत हैं। पूरे देश में ग्राहकों को सुरक्षित सेवा देने में हम विक्रेताओं के साथ हर संभव कार्यरत हैं और सुनिश्चित यह कर रहें हैं कि इस दौरान विक्रेताओं के चिकित्सीय खर्च और दूसरी परेशानियों को कम किया जा सकें। हम ये आशा करते हैं कि इसकी जरूरत किसी को न पड़े, फिर भी पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि आवश्यकता पड़ने पर इन्श्योरेन्स के माध्यम से उनके चिकित्सा व्यय को न्यूनतम किया जा सकें।
Amazon.in पर आभूषण बेचने वाले कोल्हापुर के स्वप्निल दिलीप वाशिकर ने कहा, "पिछले साल Amazon.in द्वारा प्रदत कोविड-19 के लिए हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी कवरेज मेरे अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करने में बहुत मददगार साबित हुआ था। अकको द्वारा निर्बाध रूप से क्लैम प्रक्रिया को निष्पादित किया गया और मुझे 7 दिनों के भीतर क्लैम की पूरी राशि प्राप्त हुई। मैं सभी विक्रेताओं से, अगर नहीं किया है तो, कवर के लिए आवेदन करने का निवेदन करता हूँ।
No comments:
Post a Comment