Pages

Monday, 2 November 2020

जरूरतमंद व विशेष बच्चों को उपहार बांटे रोटरेक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन ने

By 121 News

Chandigarh Nov. 02, 2020:- गैर लाभकारी संस्था रोटरेक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन, ने अपनी वार्षिक परियोजना, 'रोशनी ' के सातवें दौर का आयोजन किया जिसका उद्देश्य दिवाली को खुशियों सौहार्द के साथ मनाना है।

दिवाली सब के लिए एक समान है, यह बताने के लिए रोटेरियन मुस्कान गाँधी ने वॉलंटियर्स की टीम के साथ हैप्पी स्कूल्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोद लिए गए अपनी पाठशाला स्कूलों   दिव्यांग छात्रों के स्कूलों बाल निकेतन और बाल सदन का दौरा किया। परियोजना 'रोशनी ' के तहत इस बार स्वदेशी दिवाली पर जोर देते हुए कुम्हारों से दिये खरीदने के प्रति जागरूक किया गया जिससे चीनी सामान के आने का नुक्सान कुम्हारों को उठाना पड़े। रोटरेक्ट के सदस्यों ने दीपक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की कई खेल पर्तिस्पर्धाएँ भी कराइ गयीं। मुस्कान गाँधी ने बताया कि बच्चों की सहायता करते हुए उस खुशी को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। बाद में विजेताओं को उपहार में चॉकलेट्स मिठाइयां एवं दिए आदि भी दी गई भोजन कि व्यवस्था भी की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी देख कर रोटरेक्टर्ज़ भी फूले नहीं समाए। निश्चित ही यह एक खास दिन बन कर उनकी यादों में रहेगा।

No comments:

Post a Comment