Pages

Monday, 2 November 2020

सोनालिका ट्रैक्टर ने उद्योग दर को पछाड़ते हुये दर्ज की सर्वाधिक डिलीवरी

By 121 News

Chandigarh Nov. 02, 2020:- सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक माह में 19,000 ट्रैक्टर्स की रिकार्ड डिलीवरी और 15,218 युनिट्स का उत्पादन कर कीर्तिमान दर्ज किया है जो कि एक महीने में किसी भी ट्रैक्टर कंपनी द्वारा किया गया उच्चतम स्कोर है। इस अभूतपूर्व सफलता पर अपने विचार सांझा करते हुये सोनालिका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी ने अक्तूबर 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और एक महीने में 19,000 ट्रैक्टर्स तथा 10,018 रोटावेटर की डिलीवरी दर्ज की है। कंपनी ने गत माह घरेलू ट्रेक्टर बिलिंग में 13ण्3 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई जो कि उद्योग  की वृद्धि दर 7ण्5 से की तुलना से अधिक है। ट्रैक्टर उद्योग में कंपनी की अप्रैल से अक्तूबर 2020 तक किम्युलैटिव बिलिंग की दर 28ण्7 फीसदी है जो कि सबसे अधिक है।
उन्होंनें बताया कि कंपनी ने इस सीजन पर काबिज होने के लिये पिछले छह महीनों से खुद को बखूबी तैयार किया है कंपनी ने अपनी विस्तृत टेªक्टर पोर्टफोलियों में 20-120 एचपी रेंज और 70 से अधिक उपकरणों की रेंज को किसानों द्वारा बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है क्योंकि यह रेंज कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करते हैं। 

No comments:

Post a Comment