Pages

Sunday, 1 November 2020

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस का महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन: लहुसन, अदरक, आलू और प्याज के गिफ्ट पैक बना भाजपा नेताओं को भेजे

By 121 News

Chandigarh Nov. 01, 2020:- चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने आज सेक्टर 19 में महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया।  चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने मिठाई के डिब्बों में लहुसन, अदरक, आलू और प्याज भरकर और फिर उसको गिफ्ट पैक बनाकर बीजेपी के नेताओं को दिवाली के गिफ्ट पैक करके भेजे। इस मौके नगर निगम पार्षद रविंदर कौर गुजराल सहित अन्य युवा कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक प्रीती केसरी ने बताया कि आज सब्जियों की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि  गरीब आदमी इनको खरीद भी नही सकता।  लेकिन हम इन सब्जियों को मंहगे उपहारों के रूप में  दिवाली गिफ्ट दे सकते है इस प्रर्दशन को आयोजित करने वाली चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की महासचिव रेखा रानी ने कहा कि कांग्रेस ने एक देश एक टैक्स की बात की थी, लेकिन बीजेपी ऐसा जी एस टी लेकर आई। जिसमें तरह तरह के ज्यादा से ज्यादा टैक्स देश की गरीब जनता थोप दिए गए इसके बिलकुल विपरीत बीजेपी ने पूरे देश में एक देश एक रेट को जरूर लागू कर दिया है। जिस प्रकार से प्याज और पेट्रोल का रेट 80 रूपए एक बराबर कर दिया  और डीजल और लहुसन अदरक का रेट एक बराबर कर दिया युवा कांग्रेस के प्रदीप कुमार बताया कि  आज हमने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  , जे  पी नड्डा को और चंडीगढ़ सांसद किरण खेर के लिए यह सब्जियों वाले उपहार तैयार किए हैं , कल हम इन उपहारों को बीजेपी के इन नेताओं के पते पर भेज देंगे आज जिस प्रकार से तानाशाही से देश की जनता के ऊपर अत्याचार करके गलत कानूनों को देश के ऊपर थोपा जा रहा है अब वह दिन दूर नहीं जब देश की जनता ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेगी

इस प्रर्दशन में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, कांग्रेस पार्षद रविन्द्र कौर गुजराल, युवा कांग्रेस के नेता प्रदीप कुमारयुवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनोज फूल सिंह, रेखा रानी, संदीप सिंह हनी, अश्विनी बहोत,   चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और लीगल सैल चैयरमेन एडवोकेट अमरजीत गुजराल, ब्लाक प्रधान नरेंद्र सिंह रिंकू, प्रदेश सचिव साहिल दूबे, वार्ड प्रधान संदीप कुमार, गौरव सरसवाल, राम मेहर इंदौरा, पुनीत सिंह ठाकुर और रविन्द्र गांधी आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment