Pages

Thursday, 8 October 2020

द लास्ट बेंचर संस्था ने गरीब और जरूरतमंद में बांटी राशन किट

By 121 News
Chandigarh Oct. 08, 2020:-देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, लोग अपने काम धंधे में आना जाना शुरू कर चुके है।  लेकिन गरीब और जरूरतमन्दो के लिए अभी भी पल दिक्कत भरे ही चल रहे है। क्योंकि कुछ ऐसे भी काम धंधे वाले है, जिनके लिए अभी भी रोजी रोटी के लिए लॉक डाउन ही चल रहा है। ऐसे ही कामधंधो वालों से एक है धोबी और दिहाड़ीदार मजदुर, जो छोटे मोटे काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। कुछ ऐसे ही जरूरतमंदों के हालात को ध्यान में रखते हुए समाजसेविका और द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम में शामिल शशि बाला, नीलम गुप्ता और दिव्या सिंगला व अन्य ने ऐसे लोगों में राशन किट बांटी।
        सुमिता कोहली ने बताया कि यूँ तो देशभर से लॉक डाउन हट गया है। लोग महामारी के बीच ही अपने काम धंधों में जुट गए है। समाज के उस वर्ग जोकि अभी भी रोजी रोटी कमा पाने में असमर्थ है, की सेवा करने में, समाजसेवियों का जज़्बा कम नही हुआ है। ऐसे ही गरीब और जरूरतमन्द लोगों को आज राशन किट बांटी गई है। उन्होंने बताया कि राशन किट में आटा, चावल, चीनी, चाय पती सूखे मसाले और रिफाइंड आयल इत्यादि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला सामान दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इसी तरह से गरीब और जरूरतमन्दो की मदद करती रहे।

No comments:

Post a Comment