Pages

Monday 12 October 2020

बाजू में गैंग्रीन का खतरा झेल रहे कोविड रोगी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

By 121 News

Mohali Oct.12, 2020:- सोलन में एक सडक़ दुर्घटना के बाद अपने बाएं बाजू में गैंग्रीन विकसित होने के खतरे का सामना कर रहे चंडीगढ़ के 25 वर्षीय गुरजीत सिंह (बदला हुआ नाम) का हाल ही में मोहाली के आईवी अस्पताल में सफल इलाज किया गया। सर्जरी के लिए जाने से पहले उनका कोविड  टेस्ट भी पॉजिटिव आया था।
आईवी अस्पताल में कार्डियो वैस्कुलर साइंस के डायरेक्टर, डॉ हरिंदर सिंह बेदी ने कहा कि सर्जरी को स्थगित नहीं किया जा सकता था  हमारी टीम ने मामले पर चर्चा की और मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए इमरजेंसी सर्जरी करने का फैसला किया

उन्होंने आगे बताया कि गुरजीत के बाएं बाजू की हड्डी में फ्रैक्चर के साथ-साथ वैसील्स क्षतिग्रस्त था। बाजू खून की कमी से पीडि़त थी और गैंग्रीन विकसित होने का खतरा था। इस बीच उनका कोविड  टेस्ट भी पॉजिटिव आया। अब दुविधा थी कि ऑपरेशन के लिए जाना है या नहीं। डॉ बेदी ने कहा कि केवल रोगी खतरे में था, बल्कि आईवी की ऑपरेटिंग टीम सुरक्षा भी जरूरी थी।

डॉ बेदी ने कहा कि पूर्ण सुरक्षात्मक पीपीई किट से सर्जरी गई जो की सफल रही और बाजू को बचा लिया गया गुरजीत अब ठीक है अब अपने घर में क्वारंटाइन है।

 

No comments:

Post a Comment