Pages

Tuesday 13 October 2020

सीवेरज गटर से परेशान है सेक्टर 42 बी निवासी: क्षेत्रीय पार्षद सहित निगम अधिकारियों को भी लगा चुके हैं गुहार: शिकायत के बाबजूद भी नहीं हो रही कार्रवाई: नहीं मिल रहा समस्या से छुटकारा

By 121 News

Chandigarh Oct. 13, 2020:- चंडीगढ़ सेक्टर 42 बी निवासी इन दिनों सीवेरज गटर से खासे ही परेशान है| इसको लेकर स्थानीय निवासी कई बार क्षेत्रीय पार्षद सहित निगम अधिकारियों को भी गुहार लगा चुके हैं| लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है|

सेक्टर 42 बी मकान नंबर 1131 निवासी सिमरजीत सिंह ने बताया कि  उनके घर के बाहर एक बारिश के पानी का गटर है, जो हर साल बारिश के टाइम पर भर जाता है और पानी धीरे-धीरे निकलता है| हम कुछ महीनों से देख रहे हैं कि हमारा रैंप नीचे से गटर के पास से खाली होने लग पड़ा है| उन्हें ऐसा लगा कि गटर की दीवारें टूट गई होंगी, जिसके कारण पानी गटर की दीवारों में से निकल कर हमारे रैंप साइड की तरफ आ जाता है | इसलिए रैंप नीचे से खाली हो रहा है।कुछ दिनों बाद ऊपर की टाइलें टूट गई और नीचे गिर गई| ज़मीन काफी खाली हो कर नीचे को धस गई| अब उनका रैंप आधा खाली हो चुका है और नीचे को धस चुका है|  जिसके कारण कोई भी दुर्घटना हो सकती है| ऊपर से देखने से भी साफ पता चलता है कि जमीन के नीचे से काफी खाली है|  इसलिए उन्होंने इस घटना के बारे में 26 जुलाई 2020 को एम सी चंडीगढ़ को अपनी शिकायत दर्ज करवाई|  उन्होंने उन्हें उसका शिकायत दर्ज नंबर भी भेजा। हमारे साथ साथ हमारे साथ वाले घर नंबर 1130 का रैंप पूरी तरह से बैठ गया है|  उनके वहां एक पेड़ लगा है, जो नीचे धंस गया था। शिकायत करने के बाद उन्हें लगा कि वह जल्दी आ कर देखेंगे और उसे ठीक कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ उसके बाद उन्होंने दोबारा से फोन पर बार बार उनको पूछा तो उन्होंने आकर चेक किया|  तो पता चला कि रैंप के साथ ही सीवरेज का गटर भी है, जब उसे खोला गया तो पता लगा कि उसकी भी दो दीवारे टूटी हुई है|  जिसके कारण उनका और उनके साथ वाले घर का रैंप भी टूटा है और नीचे धंस गया है|  सीवरेज और गटर के बगल में ही एक बिजली का खंबा भी है जिसके कारण जे. ई सीवरेज ने बोला कि यह काम बिजली वालों की सहमति से होगा । उन्होंने बिजली महकमे को भी 1 दिन बुलाया| दोनों महकमे वालो ने आकर देखा और बोला कि ठीक है, इसको जल्दी ठीक करेंगे| इस बात को भी तकरीबन एक सवा महीना हो चुका है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई|  जमीन दोनों तरफ से काफी नीचे धंस चुकी है|  जो किसी का भी नुकसान कर सकती है|  घर से बाहर जाने आने में भी इसी बात का डर रहता है, कि कहां से हम जाएं कहीं से भी जमीन नीचे को धस सकती है| कितने ही दिन हो गए, एम सी की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपनी शिकायत अब कहाँ दर्ज़ करवाएं, जिससे उन्हें इस समस्या से जल्द निजात मिल जाये।

No comments:

Post a Comment