Pages

Tuesday 13 October 2020

फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ द्वारा 26 नवम्बर 2020 को हड़ताल का ऐलान

By 121 News

Chandigarh Oct. 13, 2020:- यूटी एम सी तथा अन्य संस्थानों में काम कर रहे हजारों कर्मचारी 26 नवम्बर 2020 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के फैसले के तहत आज 13 अक्तूबर 2020 को फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर्स चण्डीगढ़ की प्रधान रघबीर चन्द की अध्यक्षता में हुई। कार्यकारिणी की मीटिंग में हड़ताल का फैसला किया गया इस हड़ताल का फैसला बिजली पानी आदि सरकारी अर्द्धसरकारी विभागों का निजीकरण खत्म करने, 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों पर एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने, डेलीवेज, वर्कचार्ज, कान्ट्रेक्ट समेत हर प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, 50 55 साल की उम्र तथा 30 33 साल की नौकरी पूरी कर चुके कर्मचारियों की प्रिम्चयोर रिटायरमैंट रोकने, किसान मजदूर विरोधी कानून वापिस लेने, डीए एलटीसी बहाल करने, सभी विभागों में खाली पड़ी पोस्टें नियमित तौर पर भरने, एमसी स्मार्ट वाच लगाने का फैसला रद्द करने, डीसी रेट तुरन्त देने यूटी तथा एमसी के कर्मचारियों के पेंशन केसों का शीघ्र निपटारा करने आदि मांगों को लागू करने के लिए किया जा रहा है। मीटिंग में सभी दफ्तरों में गेट मीटिंगें, रैलियां प्रदर्शन  करने तथा पर्चे बांटने तथा विशाल कन्वेंशन कर 5 नवम्बर को विशाल रैली कर हड़ताल का नोटिस देने का ऐलान किया गया। मीटिंग में बिजली, पानी, रोड़, हार्टिकल्चर, यूटी, एमसी आदि विभागीय यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में सभी कर्मचारियों को फेडरेशन द्वारा तय सभी संघर्षो को लागू करने की अपील की गई तथा चण्डीगढ़  के समूह कर्मचारी फैड़रेशनों से विशाल एकता की अपील करते हुए 26 नवम्बर 2020 को मुकम्मल हड़ताल करने की अपील की।

                                मीटिंग में विशेष प्रस्ताव पास कर सुचारू रूप् से तथा मुनाफे में चल रहे बिजली विभाग का निजीकरण रोकने की मांग की गई तथा बिजली कर्मचारियों द्वारा 15 अक्तूबर 2020 को दिये जा रहे धरने में शामिल होने का ऐलान किया गया।   

No comments:

Post a Comment