By 121 News
Chandigarh Oct. 14, 2020:- कोरोना के चलते सभी तरह के कार्यक्रमों पर सरकार व् प्रशासन द्वारा रोक लगा दी जाने के बाद धीरे धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है| जिसके बाद अधिकतर स्थानों, सार्वजानिक स्थानों पर छूट दे दी गयी है | कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ते देख चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में रामलीला करने के लिए भी कुछ शर्तों के साथ मंचन की अनुमति दे दी है |
मंगलवार देर शाम को उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने चंडीगढ़ शहर की 19 रामलीला कमेटियों को रामलीला करने की अनुमति दी है | शहर में कुल 45 रामलीला कमेटी हैं जिनमें से कुछ रामलीला कमेटियों ने कोविड-19 को देखते हुए रामलीला करने से इन्कार कर दिया था। जिन रामलीला कमेटियों ने अनुमति मांगी थी, उनमें से मात्र 19 को उपायुक्त की तरफ से अनुमति दी गई है। इसके साथ ही शर्तें भी तय की गई हैं। जिनका पालन करना सभी रामलीला कमेटियों के लिए अनिवार्य होगा।
मनदीप सिंह बराड़ द्वारा अनुमति के ऐलान के बाद केंद्रीय रामलीला एंड दशहरा महासभा के प्रेसिडेंट भगवती गौड़ ने कहा कि प्रशासन की तरफ से अनुमति बहुत ही देरी बाद मिली है। उनकी तरफ से शहर में रामलीला के मंचन के लिए सितंबर माह से अप्लाई किया गया था, किन्तु यह अब जाकर संभव हो पाया है।
वहीँ एक अन्य आर्गेनाइजर ने बताया कि रामलीला के मंचन के लिए कई तरह की तैयारियां करनी होती है, जिसमे से सबसे अहम् स्टेज तैयार करने में 3 से चार दिन का समय लगता है और उसके बाद रिहर्सल को भी समय चाहिए होता है। अब क्यूंकि समय भी कम मिला है तो इसकी स्क्रिप्ट में भी कांट-छांट करनी होगी।कलाकारों का भी चयन उसी हिसाब से करना होगा।
इसके अलावा कोरोना संकटकाल को देखते हुए सरकारी नियमों के पालन को लेकर भी पूरी तरह से सजग रहना होगा।
रामलीला देखने आने वाले दर्शकों को भी सरकारी नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment