Pages

Saturday 17 October 2020

नवरात्रों पर कैसे करेंगें भक्त माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन: 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक हैं नवरात्रे: मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए ई-टिकट है अनिवार्य

By 121 News

Chandigarh Oct. 17, 2020:- पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर नवरात्रों पर हर बार काफी भीड़ उमड़ती है। अगर कोरोना काल से पहले की बात करें, तो नवरात्रों में मंदिर में एक दिन में एक लाख लोग माता के दर्शन करने पहुंचते थे। लेकिन कोरोना काल में इस बार मनसा देवी मंदिर में उस तरह की भीड़ आपको देखने को नहीं मिलेगी। इसके अलावा मंदिर में कोरोना महामारी के चलते कई परिवतर्न भी आपको देखने को मिलेंगें। जैसे ही आप माता मनसा देवी मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे,तो वहां बोर्ड पर आपको सभी दिशा निर्देश लिखे दिखाई देंगें कि आपको बता दें कैसे भक्त कर सकेंगें इस बार माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन  

17 अक्तूबर से शुरू नवरात्रों पर लोगों की ज्यादा भीड़ हो इसको लेकर जो भी भक्त इस बार दर्शन के लिए आएगा उसके लिए -टिकट अनिवार्य की गई है। मनसा देवी मंदिर में दर्शन से पहले माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की साईट पर जाकर टिकट लेना होगा। उसके बगैर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बार मंदिर में एक दिन में सिर्फ 11 हजार लोग ही दर्शन कर सकेंगें। जिसमें पहले किसी भी तरह की कोई रोक टोक नहीं होती थी और 1 लाख लोग नवरात्रों में एक दिन में दर्शऩ करते थे।

मंदिर में सभी घंटियों को निकाल दिया गया है, मंदिर में घंटियों की गड़गड़ाहट जो आपको सुनाई देती थी। वह इस बार नहीं सुनाई देगी। इसके अलावा में मंदिर परिसर में रेड कार्पेट बिछाए गए हैं, जिसके द्वारा जो भी भक्त दर्शन के लिए आएगें, उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

वहीं मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ पर भक्तों की भीड़ जुटती थी, भक्त जो भी मनोकामना होती थी। उसको मन ही मन मांग कर इस पीपल के पेड़ पर लाल धागा बांधा करते थे। उस पर भी पूरी तरह से इस बार पाबंदी लगाई गई है। मंदिर में प्रसाद लाने को लेकर पाबंदी लगाई गई है। मंदिर में भक्त प्रसाद नहीं ला सकेंगें। जिसके कारण इस बार प्रसाद लगाने वालों को भी भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। नवरात्रों में ऐसा पहली बार है कि लोग मंदिर में प्रसाद नहीं ले जा सकेंगें। 

इसके अलावा मंदिर परिसर में जितने भी लंगर हाल है, जहां भक्त लंगर का प्रसाद ग्रहण करते थे। वो पूरी तरह से बंद रहेंगें।

पंचकूला के डीसी मुकेश अहूजा ने मनसा देवी मंदिर में आकर अफसरों के साथ एक मीटिंग ली जिसमें उन्होंने जाना नवरात्रों में किस तरह से तैयारियां की गई है उसके बाद डीसी मुकेश अहूजा ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में जगह जगह पर सैनिटाइजर 30 यात्रियों के लिए रखे गए हैं और जो यात्री बाहर से आएंगे, उनके लिए धर्मशाला का भी इंतजाम किया गया है धर्मशाला को केवल रूपए 200 में बुक कराया जा सकता है एक कमरे में तीन से चार आदमी कह सकते हैं और इस बार मंदिर के अंदर प्रसाद के तौर पर लोगों को देसी घी के हलवे का प्रसाद वाह मिश्री का प्रसाद दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई ड्राई फ्रूट का प्रसाद लेना चाहता है, तो उसके लिए उसे केवल रूपए 50 का 100 ग्राम और 200 ग्राम के लिए केवल रूपए 100 देने होंगे लंगर की व्यवस्था में उन्होंने बताया इस बार फूड पैकिंग में दिया जाएगा लोगों की सुविधा के लिए जो मंदिर नहीं सकते, उनके लिए लाइव दर्शन यूट्यूब पर कराए जायेंगे जो भी भगत मनसा देवी के दर्शन करना चाहता है, उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी जो बुकिंग नहीं करवा सकते उनके लिए यहां दो काउंटर लगवाए गए हैं वह यहां आकर बुकिंग करवा सकते हैं कोविड की टेस्टिंग की व्यवस्था यहां की गई है, लेकिन जो दूर दराज से आएंगे वह अपनी टेस्टिंग रिपोर्ट साथ लेकर  आए और हर तीर्थ यात्री मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें

No comments:

Post a Comment