Pages

Wednesday 13 May 2020

विश्वास फाउंडेशन ने चंडीगढ़ पुलिस में बांटी 500 फेस शील्ड्स व् 1000 सेनिटाइजर

By 121 News
Chandigarh May 13, 2020:-विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सेवा कार्यों को बढ़ाते हुए बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस के चंडीगढ़ में सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों (कोरोना यौद्धाओं) में सेनिटाइजर और फेस शील्ड्स बांटे। ये चीजें डीआईजी शशांक आनंद के मार्गदर्शन में बांटी गई हैं। इसके अलावा आईएसबीटी सेक्टर 17 में लगी मंडी में भी पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर और फेस शील्ड्स दिए गए।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चंडीगढ़ और पंचकूला में कोरोना यौद्धाओं को हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आईजी शशांक आनंद से बात हुई थी। उन्हीं के आदेश पर सेक्टर 29 स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन से चार पुलिस कर्मी दिए गए। विश्वास फाउंडेशन की चार गाड़ियों की टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस कर्मियों ने फेस शील्ड व् सांइटिज़ेर्स साथ रहकर बंटवाए। साउथ-ईस्ट जोन के लिए पूजा, साउथ-वेस्ट जोन के लिए मनदीप, सेंट्रल जोन के लिए मंजू और ईस्ट जोन के लिए नितिन ने विश्वास फाउंडेशन का सहयोग किया। हरेक कोरोना यौद्धा को दो-दो सेनिटाइजर और एक-एक फेस शील्ड दी गई है। कुल 500 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

No comments:

Post a Comment