Pages

Wednesday, 3 July 2019

अन्नपूर्णा दिवस पर ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने लगाई छबील

By 121 News

Chandigarh 03rd July:- ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 के गेट नंबर दो पर अन्नपूर्णा दिवस पर छबील का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ दैनिक ट्रिब्यून के पूर्व सह-संपादक एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक ने किया। इस कार्यक्रम में दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं एवं कई नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि छबील में ठंडे मीठे पानी के साथ साथ हलवा एवं चने का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा ये समाजसेवा का पहला प्रयास था जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए संस्था द्वारा भविष्य में भी लोक-भलाई के कार्य आयोजित करते रहने का निर्णय लिया गया। छबील में नगर निगम पार्षद भूतपूर्व उपमहापौर अनिल दुबे बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर आर्य समाज के सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा, एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा की उपप्रधान नीरज शर्मा, चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा, समाजसेवी उमेश कुमार, उत्तराखंड जन चेतना मंच चण्डीगढ़ के प्रधान सोहन बुटोला महासचिव एवं राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा, भारत की स्थानीय इकाई के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, चण्डीगढ़ विकास महामंच के प्रधान सुनील गुप्ता, भाजपा, चण्डीगढ़ के मण्डल प्रधान (वार्ड नं. 20 ) शिलानाथ गुप्ता, समाजसेवी विश्व हिन्दू परिषद् के स्थानीय धर्माचार्य प्रमुख गिरिवर शर्मा, हिन्द ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष समाजसेवक अनिल कुमार, पंचकूला महिला मोर्चा की उप प्रधान बबीता तलवार तथा रोटरी सराए-32 के बलजीत यादव आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

ऑनलाईन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत झा, कोषाध्यक्ष पूनम पोहल, राष्ट्रीय वरिष्ठ  उपप्रधान डॉ. विनोद कुमार, मुख्य सचिव राकेश वालिया, पूजा गोयल, अमित सेठी, डॉ. कंवलजीत सिंह, प्रिंसिपल भूपिंदर सिंह, नीरज कुमार, विनोद गुप्ता, विनय शर्मा, बर्मन आदि ने छबील को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया है।

1 comment:

  1. navbharat was established in 1955 with an objective to provide travelers of India, the highest standard in luxury travel arrangements. There is a saying that is often heard but is nonetheless very true“without a travel agent, you’re on your own”. A travel agent is your backup if something goes wrong whilst you’re overseas and in domestics. We havethe best travel agents & they have an extensive knowledge on pitfalls to your destination and can avoid them by choosing the right path for traveling for you, something you will have a tough time finding out yourself.

    ReplyDelete