Pages

Thursday, 14 August 2014

Abhay Chautala Appeals People To Vote & Support INLO

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 14th August:- बादली हलके से इनेलो प्रत्याशी सुमित्रा गुलिया के समर्थन में गांव कासनी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चहेतों को नौकरियां आदि देकर खेल उन खिलाडिय़ों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक किया है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया है। उन्होंने इस दौरान विश्व स्तर पर कुश्ती में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले पहलवान बजरंग को 21 हजार रुपए एवं प्रवीण को 11 हजार रुपए के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि इनेलो के सत्तारूढ़ होने पर दोनों पहलवानों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां एवं सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने रेवाड़ी में इनेलो प्रत्याशी सतीश यादव कोसली के प्रत्याशी जगदीश यादव के समर्थन में भी सम्मेलन कर उन्हें विजयी बनाने का आह्वान किया।

इनेलो विधायक ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार का मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस प्रदेश को विकास में नंबर वन कहता है मगर स्थिति ये है कि कत्ल, बलात्कार, लूटपाट, छीना झपटी आदि आपराधिक घटनाओं में हरियाणा देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय किसानों को सेज के नाम पर ठगा है। भोले किसानों को सब्जबाग दिखाकर उनकी बेशकीमती जमीन रिलायंस जैसे ग्रुप को बेचकर उसमें से मोटी कमाई सरकार में बैठे लोगों ने खाई है। ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों का मुखिया भूपेंद्र हुड्डा भी लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है और उन्होंने भी कभी शिक्षा के स्तर पर तो कभी रोजगार के नाम पर यहां के युवाओं के भविष्य से खेला। उन्होंने चौधरी धीरपाल द्वारा अपने समय में स्थानीय क्षेत्र में किए गए जनसेवा एवं विकास कार्यों को याद दिलाते हुए कहा कि यदि लोग उनके समय में हुए विकास कार्यों को जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें एकजुट होकर उनकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा गुलिया को अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने में जुट जाएं।

इनेलो नेता ने खासकर महिला कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि श्रीमती गुलिया को विजयी बनाने के कमान अपने हाथों में ले लें। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बादली हलके की इनेलो प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए इलाके के कार्यकर्ताओं को खासतौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर विशाल हुजूम ने हाथ उठाकर चौधरी अभय सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे इनेलो प्रत्याशी सुमित्रा गुलिया को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे। इससे पूर्व स्वयं बादली हलके की इनेलो प्रत्याशी सुमित्रा गुलिया ने मतदाताओं से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आज जिस जगह चौधरी धीरपाल सिंह को खड़ा होना चाहिए था, ईश्वर की मर्जी के कारण उन्हें खड़ा होना पड़ रहा है। उन्होंने रूंधे हुए गले से कहा कि अंतिम समय तक चौधरी धीरपाल की ख्वाहिश थी कि वे अपने इलाके की सेवा अवश्य करें मगर प्रभु की मर्जी के आगे इंसान बेबस है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे उन्हें अपना स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग दें ताकि वे चौधरी धीरपाल सिंह के ख्वाबों की तस्वीर को हकीकत में बदल सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इनेलो के सत्तारूढ़ होने के बाद किसी भी कार्यकर्ता का कोई काम नहीं रूकेगा और विकास के साथ-साथ यहां के युवाओं को रोजगार के नाम पर स्वर्णिम भविष्य दिया जाएगा।

कोसली से इनेलो उम्मीदवार जगदीश यादव रेवाड़ी में सतीश यादव के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सबसे पहले इस वीरों की धरती को नमन किया जिनकी चौड़ी छातियों ने हमेशा देश की सीमाओं पर दुश्मनों के इरादों को रोका है। उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की भी बधाई देते हुए कहा कि अब प्रदेश को कांग्रेस के कुशासन से स्वतंत्र कराने का भी वक्त गया है। उन्होंने उम्मीदवार के साथ साथ इनेलो कार्यकर्ताओं को भी वीरों के रूप में संबोधित करते हुए कहा उन्होंने हमेशा कांग्रेस के कुशासन में लोगों का शोषण रोकने के लिए इनेलो पार्टी के साथ पिछले दस सालों के दौरान सडक़ों पर रहकर संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस शासन में इलाके से हुए भेदभाव का जिक्र करते हुए कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस इलाके को रोजगार एवं विकास से जानबूझकर महरूम रखा क्योंकि इस इलाके ने हमेशा चौधरी देवीलाल परिवार पार्टी को हर तरह से मजबूती दी है। उन्होंने इस भेदभाव को सदा के लिए खत्म करने के लिए इनेलो प्रत्याशी जगदीश यादव को भावी विधायक के रूप में संबोधित करते हुए विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विधानसभा चुनावों की तिथि कभी भी घोषित हो सकती है और प्रत्येक कार्यकर्ता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। इनेलो विधायक ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने सबसे पहले प्रदेशभर में अपने 62 प्रत्याशियों की घोषणा कर अपना कल्याणकारी घोषणापत्र जारी किया है जिसे घर-घर तक पहुंचाना जरूरी है।

 

No comments:

Post a Comment