Pages

Sunday, 7 December 2025

चंडीगढ़ कॉलोनी टेनामेंट्स कॉलोनियों में मालिकाना हक के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Dec.07, 2025:- चंडीगढ़ कॉलोनी टेनामेंट्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा विभिन्न कॉलोनियों में मालिकाना हक के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गईं। इन बैठकों में बापू धाम कॉलोनी सेक्टर 3 2, टेनामेंट्स, रामदरबार कॉलोनी के लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समिति सदस्य और नेता उपस्थित रहे। जिनमें पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, मोहम्मद सादिक, सरोज शर्मा, किशन लाल अरोड़ा, डॉ. वर्मा, जतिंदर भाटिया, रानो सोनिया, बी एन दास, राजिंदर नानू, विक्टर सिद्धू, जेड पी खान और अकबर आदि प्रमुख थे।उपस्थित लोगों ने बताया कि वे 70 वर्षों से चंडीगढ़ के निवासी हैं। यहां वे लगभग 20 वर्षों तक मात्र ₹1.50 किराए पर रहे। वर्ष 1975 और 1979 में उन्हें उजाड़ कर विभिन्न कॉलोनियों में बसाया गया। प्रारंभ में टेनामेंट के लिए ₹30 और खाली प्लॉट के लिए ₹10 किराया लिया गया। 1979 में हाउसिंग बोर्ड ने हाईर पर्चेज पर कीमतें ₹2700 से ₹7600 तक रखीं। 1985 में सेक्टर 29, 30, 32, 37, 38 और बापू धाम सहित अन्य टेनामेंट्स की कीमत ₹12,000 से ₹21,000 रखी गई।फेडरेशन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नई कीमतें लागू की गईं, तो सभी कॉलोनियों के निवासी अपने घर और छत बचाने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस शहर को बसाने में हजारों बुजुर्गों ने प्राण-तपस्या की है। कई लोग सीवर लाइन की खुदाई में शहीद हुए, कई इमारत निर्माण के दौरान हादसे में जान गंवाई। यह शहर उनके खून-पसीने से बना है और इसे सुंदर बनाए रखने में उनका बड़ा योगदान है।अंत में फेडरेशन ने प्रशासन से सौहार्दपूर्ण संवाद और सहयोग की अपील की है, अन्यथा वे मजबूरन आंदोलन करने को विवश होंगे।

No comments:

Post a Comment