Pages

Friday, 7 March 2025

पीएम मोदी मेरे प्रेरणास्रोत: सांसद सतनाम सिंह संधू बोले, समाज में योगदान की बदौलत हूं राज्यसभा में

By 121 News
Chandigarh, Mar.07, 2025:-राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने यहां कहा कि वह राज्यसभा में अपनी शिक्षा की वजह से नहीं, बल्कि समाज में अपने योगदान के कारण पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में उनके सबसे बड़े प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के शीर्ष नेताओं के बीच भारत का गौरव बढ़ाते हैं, वह अनुकरणीय है। संधू टाईकॉन-चंडीगढ़ 2025 के अंतिम दिन एक सत्र के दौरान बोल रहे थे। यह सत्र प्रसिद्ध फिल्म और थिएटर कलाकार सतिंदर सत्ती द्वारा संचालित किया गया।

टाईकॉन चंडीगढ़ अग्रणी उद्यमियों और विचारकों की एक पहल है, जिसका उद्देश्य नवोदित और इच्छुक उद्यमियों को सलाह, नेटवर्किंग, शिक्षा, इनक्यूबेशन और फंडिंग के माध्यम से एक समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है। इसका 10वां संस्करण यहां हयात रीजेंसी में आयोजित हुआ।

अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा पर विचार करते हुए संधू ने कहा कि गांव से आने के कारण वह खुद को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान नहीं कर सके, लेकिन अधिक से अधिक छात्रों तक शिक्षा पहुंचाकर वह समाज में अपने तरीके से योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं कई बार असफल हुआ और मैंने महसूस किया कि मेरी असफलता का कारण यह था कि मैं दूसरों की नकल करने की कोशिश कर रहा था। जब मैंने अपनी खुद की सोच को लागू किया, तब मुझे सफलता मिली और मैं खुश हूं कि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे सका।

जब उनसे उनकी सफलता का मंत्र पूछा गया, तो संधू ने बेझिझक कहा कि उनकी असफलताओं ने ही उन्हें सफलता का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि मेरी सीमाएं और कमजोरियां ही थीं, जिन्होंने मुझे सफलता का मार्ग खोजने के लिए मजबूर किया, न कि मेरे सपनों ने।

No comments:

Post a Comment