By 121 News
Chandigarh, Mar.12, 2025:-स्पेशल बच्चों के लिए आज का खास दिन रहा। एनसीसी चंडीगढ़ हैडक्वाटर सेक्टर 31 के वन चंडीगढ़ नेवल विंग ने स्पेशल बच्चों के लिए स्थानीय सुखना झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। एनसीसी वन चंडीगढ़ नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह ने स्वयंसेवकों और नौसेना अधिकारियों की मदद से स्पेशल बच्चों को नाव की सवारी करवाई और उसके बाद सभी के लिए एक रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया इस दौरान जीआरआईआईडी संस्थान के स्पेशल बच्चों ने ढोल की थाप पर खूब भंगडा डाला और इस ट्रिप को एंजॉय किया। जीआरआईडी संस्था से शीतल नेगी शर्मा ने इस आयोजन को लेकर एनसीसी चंडीगढ़ हेडक्वार्टर की वन नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह और कप्तान मुनीश डोले और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment