By 121 News
Chandigarh, Mar.08, 2025:-यौन शोषण और महिला उत्पीड़न को लेकर फरार चल रहे चर्च ऑफ विजडम एंड ग्लोरी के संचालक प्रोफेट वजिन्दर सिंह के समर्थन में जीरकपुर की शिकायतकर्ता के सास ससुर और जेठ सामने आए हैं और इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि प्रोफेट वजिन्दर सिंह को यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाया गया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीरकपुर की शिकायतकर्ता अमनप्रीत कौर की सास कर्मजीत कौर और जेठ हरदीप सिंह ने कहा कि यह ईसाई धर्म और प्रोफेट वजिन्दर को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और महिला आयोग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसकी गहराई से जांच कराई जाए और सच को सामने लाया जाए। सास करमजीत कौर ने कहा कि उनका बेटा सरबजीत सिंह उर्फ रॉकी का शुरू से ही आपराधिक लोगों के साथ मेलजोल रहा है और वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। एक मामले में सजा भुगत कर वो चंडीगढ़ की जेल में भी रहा है और एक अन्य मामले में जमानत पर है। इसी गतिविधियों के चलते हमारा उससे कोई सम्बंध नही है,क्योंकि जो औलाद अपने माँ बाप पर हाथ उठाये, उससे कैसे सम्बंध रखा जा सकता है। इसलिए हमारा उससे कोई लेना देना नही है। हमारे पास जो भी सबूत है वो हम जांच एजेंसी (एस आई टी)को देने को तैयार है। ताकि सच्चाई सामने आ सके। प्रोफेट वजिन्दर को झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेट वजिन्दर जी पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं
वहीं पास्टर सुरजीत थापर ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन और महिला आयोग के सामने अपनी बात रखेंगे। ताकि सचाई सब के सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि ईसाई धर्म को बदनाम करने की जो साज़िशें रची जा रही है,उसे हम सफल नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रोफेट वजिन्दर का भी परिवार है। उनकी माता जी है, पत्नी है और बेटी है। तो पारिवारिक व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत नही कर सकता। इन सबबातों से उनका परिवार और ईसाई समुदाय भी आहत है। हम चाहते है कि इस मामले की गहराई और निष्पक्षता से जांच हो, ताकि सच सामने आए।
No comments:
Post a Comment