Pages

Monday, 2 December 2024

ज्योतिष सम्मेलन में विख्यात हस्तरेखा और फेस रीडर आचार्य नवदीप विशेष शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित 

By 121 News
Chandigarh, Dec.02, 2024:--ज्योतिष विद्या के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से ज्योतिषाचार्य गुरप्रीत बख्शी  द्वारा एक ज्योतिष स्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से ज्योतिष आचार्यों ने अपनी उपस्थिति 
दर्ज करवा लोगों की समस्यायों का ज्योतिष उपाय बताए। 
वहीं इस दौरान आयोजको द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विख्यात हस्तरेखा और फेस रीडर आचार्य नवदीप सम्मानित को विशेष शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  इस अवसर पर ज्योतिष जगत की महान विभूतियां ज्योतिष सम्राट जी डी वशिष्ठ और अनिल वत्स भी उपस्थित थे।
   ज्योतिष सम्मेलन के दौरान ज्योतिषाचार्यों ने लोगों की घर परिवार, घरेलू कलह क्लेश, बच्चों के स्वास्थ्य- भविष्य को लेकर समस्यायों का उपाय बताया।

No comments:

Post a Comment