Pages

Wednesday, 4 December 2024

बांग्लादेश में साम्प्रदायिक हिंसा में मृत हिन्दुओं की आत्मा की शांति के निमित्त 108 गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ महायज्ञ किया    

By 121 News
Chandigarh, Dec.04, 2024:--बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं एवं हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके अलावा वहां साम्प्रदायिक हिंसा में 100 से अधिक हिन्दुओं की मौत हो चुकी है। इनकी आत्मा की शांति के निमित्त आज श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में नारी जागृति मंच व पिंक ब्रिगेड द्वारा की ओर से 108 गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ महायज्ञ किया गया एवं साथ ही हिंदुओं पर अत्याचार एवं हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करने के प्रति रोष भी व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की गई।  इस अवसर पर प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह एक बहुत ही दुख की बात है कि हमारे हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं तथा उन्हें निर्दयता से मारा जा रहा है। हमारे हिंदू संतो को बिना किसी कारणवश जेल में बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की कि वह इस समस्या का समाधान निकालें और जेल में बंद हिन्दू संत-महात्माओं को बाइज्जत बरी करवाया जाए एवं हिंदुओं की बांग्लादेश में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करे ताकि भविष्य में भी हिंदुओं, मंदिरों और वहां रह रहे संत-महात्माओं के ऊपर कोई आंच ना आ सके। मंच के सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, राज कालिया, कंचन, कृष्णा, उर्मिल, निर्मल जोशी इत्यादि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment