Pages

Tuesday, 19 November 2024

टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग का आगाज 22 नवंबर से 18 टीमों में होगी भिड़ंत 

By 121 News
Chandigarh, Nov.20, 2024:-टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग 2024 के 5वें संस्करण का आगाज 22 नवंबर से  हो रहा है। इस बार यह प्रतिष्ठत टूर्नामेंट मोहाली के सेक्टर-97 स्थित लांचिंग पैड  क्रिकेट एकेडमी में  आयोजित हो रहा है। छह दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें प्रौद्योगिकी, वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य और परामर्श ( कंसल्टिंग)जैसे क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हैं। टूर्नामेंट के मैच 22, 23, 24, 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला पहली दिसंबर को होगा। इस लीग का आयोजन टाई चंडीगढ़ के हेल्थ और वेलबीइंग प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों के बीच फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

इन प्रतिभागी टीमों के बीच होगा मुकाबला:--

टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग 2024 में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें साइब्रेन साफ्टवेयर साल्यूशंस, सिग्निटी साल्यूशंस, ब्लूबैश, टैलेंटेलजिया स्मैशर्स, वेबोमेज, डिजीमंत्रा यूनाइटेड, बीसाल्वर, मास्टर ट्रस्ट, इनोवेटिव इंसेंटिव्स एंड एलीट वेब, इनविंसिबल्स, स्मार्टडाटा एंटरप्राइजेज, सिग्निसेंट, यूआर फिटनेस, एसएफ-स्पिटफायर्स, हार्टेक इंडियंस, ट्रैंक्विल परफार्मर्स आफ टेक प्रास्टिश, ऐपस्मार्ट्ज और लीडिंग एज इंफो साल्यूशंस शामिल हैं। इन टीमों में कई खिलाड़ी नियमित रूप से क्रिकेट खेलते हैं, जिससे टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट में यह टीमें अपने खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन करेंगी। 

टीमों में है टूर्नामेंट को लेकर खासा जोश:--
 टाई चंडीगढ़ के एसोसिएट और चार्टर सदस्य अपनी टीमों के साथ मैदान में उतरेंगे। इस आयोजन में स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य औपचारिक माहौल से बाहर आकर टीम भावना, सहयोग और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। यह टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण है और प्रतिभागी टीमें साल भर इस टूर्नामेंट का इंतजार करती हैं। 

क्रिकेट के सहारे मजबूत  होते कारोबारी  संबंध:-टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि व्यवसाय जगत के खिलाड़ियों के लिए खेल भावना और कारोबार में सामंजस्य का प्रतीक है। यह लीग हर साल उद्यमियों को एक अनौपचारिक माहौल में जुड़ने और अपने संबंधों को मजबूत करने का मौका देती है।

टाई चंडीगढ़ वैश्विक टाई नेटवर्क का हिस्सा:--
टाई चंडीगढ़, वैश्विक टाई नेटवर्क का हिस्सा है, जो उद्यमियों को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और सीखने के अवसर प्रदान करता है। यह लीग टाई के प्रयासों का एक अहम हिस्सा है, जो क्षेत्र में सहयोगात्मक और अभिनव माहौल तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। टाई चंडीगढ़ के इस प्रयास को वैश्विक स्तर पर तारीफ मिली है।  टाई के अन्य चैप्टर भी इस तरह की लीग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।

No comments:

Post a Comment