Pages

Monday, 26 August 2024

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

By 121 News
Chandigarh, August 26, 2024:-पुलिस महानिदेशक सुरेंदर सिंह यादव एवम एस एस पी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एवं डी एस पी ट्रैफिक- एडमिनिस्ट्रेशन,व रोड एंड डेवलपमेंट- नियति मित्तल-के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा और उनकी टीम ने समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीन के सहयोग से सेक्टर 20-30 लाइट पॉइंट पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया । इस मौके दोपहिया महिला वाहन चालकों और बच्चों को हेलमेट भी बांटे गए और महिला चालक और पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनने के लिए अपील की गई।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा (इंचार्ज ट्रैफिक पार्क) ने लोगों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चालक को निर्धारित स्पीड में चलाना चाहिए। इसके अलावा आमजन को अन्य ट्रैफिक नियमों जैसे कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन,  लेन ड्राइविंग,  उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट का उपयोग करने इत्यादि के बारे में विशेष रूप से बताया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संबंधित संगठनों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों के तकनीकी मानकों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों की शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण तत्व है जो सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस सिटी ब्यूटीफुल में सड़क दुर्घटना में जीरो डेथ रेश्यो पर वचनबद्ध है और इस दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है।

इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यातायात को प्रभाशाली रूप प्रदान किया जा सके। 

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर यातायात नियमों की शिक्षा का प्रसार करना चाहिए। इसलिए सड़क सुरक्षा को जीवन का प्रमुख अंग बनाने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सभी चौपहिया और दोपहिया वाहन चालकों के साथ साथ आमजन को यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए। ऐसा करने से ही हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेंगे।

No comments:

Post a Comment