Pages

Sunday, 30 June 2024

सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से लगाया गया वार्षिक मैंगो मेला

By 121 News
Chandigarh, June 30, 2024:-सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से रविवार  को सूद भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में वार्षिक "मैंगो फेस्टिवल 2024" का आयोजन किया गया। सूद-भवन सेक्टर 44 चंडीगढ़ परिसर में लगाए गए इस मैंगो फेस्टिवल 2024 में ट्राईसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला तथा आसपास के अन्य इलाकों से लगभग 100 से अधिक सूद परिवारों ने स्वादिष्ट आमों की विभिन्न किसमों का आनंद लिया। इस मौके पर सूद सभा के ओर से परिवारिक मेंबरों के लिए तंबोला का भी आयोजन किया गया। मैंगो फेस्टिवल के दौरान वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता, आकर्षण का केंद्र रही। इस वर्ष मांगो मेले का आयोजन अमित सूद वाइस प्रेसिडेंट सूद सभा चंडीगढ़ की अध्यक्षता में हुआ। सूद सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्विनी सूद महासचिव सुधीर सूद तथा वित्त सचिव खुशविंदर सूद ने सूद बिरादरी की परंपराओं के महत्व के बारे में इस मेले के दौरान मौजूद सूद बिरादरी के लोगों का संबोधन किया। सूद सभा चंडीगढ़ के प्रेस सैक्ट्री सचिन सूद और ज्वाइंट सचिव प्रेस मुकेश सूद  ने बताया कि सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से हर साल  मौनसून सीजन के दौरान  मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इसमें ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली तथा साथ लगते अन्य शहरों से सूद बिरादरी के लोग बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं।उन्होंने बताया कि आयोजित किए गए मैंगो फेस्टिवल को लेकर सभी ने खासा जोश देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment