By 121 News
Chandigarh, April 08, 2024:- एनवाईसीएस देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह के सपनों को पूरा करने में पूरे तन-मन-धन से जुटी हुई है। ये कहना है देश की बड़ी सहकारी समितियों में शुमार नेशनल यूथ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एनवाईसीएस) के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश पांडे का। वे आज यहां मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने एनवाईसीएस की गतिविधियों, उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी संस्था देश में साहूकारों के क्रूर नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि एनवाईसीएस बैंकों के मुकाबले आसान शर्तों व सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज देकर देश की युवा शक्ति को रोजगार मुहैया कराने के काम में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने सहकारिता आंदोलन के महत्व को समझते हुए इसका एक अलग मंत्रालय गठित किया है जिससे इस क्षेत्र में पारदर्शिता आई है तथा इसके विस्तार की भी अपार संभावनाएं उभर कर सामने आ रहीं हैं।
उनके मुताबिक एनवाईसीएस एक मल्टीस्टेट व मल्टीपर्पज सहकारी संस्था है। उन्होंने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु, केरल आदि पश्चिमी-दक्षिणी राज्यों में ही सहकारिता आंदोलन का बोलबाला है परन्तु अब देश के अन्य राज्यों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है। चण्डीगढ़ में तो इसकी शाखा पहले से है ही, साथ ही अब लुधियाना में भी इसकी शाखा शुरू हो गई है।
इस अवसर पर चण्डीगढ़ शाखा के प्रमुख देवेंद्र सिंह ने बताया कि चण्डीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में इस संस्था ने अनेक युवाओं को रोजगार प्रदान करने में उल्लेखनीय काम किया है व अब अच्छे नतीजे प्राप्त होने पर पंजाब में भी संस्था पैर पसारने में जुट गई है। एनवाईसीएस के प्रमुख अधिकारी राम चंद्र कुलकर्णी, भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, शिलानाथ गुप्ता, सुनील गोयल, संजय कुमार व नमो नमो ट्रस्ट संगठन के चण्डीगढ़ के प्रमुख पं. वीरेंद्र भटारा आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment