Pages

Sunday, 21 April 2024

बाल्मीकि समाज ने किया मनीष तिवारी का विरोध

By 121 News
Chandigarh, April 21, 2024:-वाल्मिक समाज के पूर्व चेयरमैन भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी पूर्व अध्यक्ष ज्योति हंस पूर्व अध्यक्ष लव कुमार हुए और रोष प्रदर्शन में पूर्व मेयर हरफूल चंद्र कल्याण वरिष्ठ नेता वाल्मीकि समाज के कद्दावर नेता केशव राम पर्चा वार्ड नंबर 16 के पवन कुमार अटवाल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार चड्ढा वार्ड नंबर 26 के सेक्रेटरी सुनील कुमार बौद्ध, ललित बिरला, अश्विनी कुमार, सासी समाज के नेता मदन लाल, एस सी समाज में भारी रोज वाल्मिक समाज वह एस सी समाज के लोगों का कहना है कि मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या कांग्रेस के लोगों से वह एस .सी और एस.टी समाज के लोगों से जंग लड़ना चाहते हैं। 
ऐसे अहंकारी उम्मीदवार को उतार कर लोगों के बीच में गलत संदेश जा रहा है। चंडीगढ़ के अंदर मनीष तिवारी की किसी भी दुख सुख में कोई भागीदारी नहीं रही है चाहे किसान आंदोलन हो 60000 से ऊपर हाउसिंग बोर्ड के निवासियों की समस्या हो पानी बिजली की समस्या हो या चंडीगढ़ के बहुत ही ज्वलंत मुद्दे हो चाहे लोकसभा चुनाव हो चाहे नगर निगम चुनाव हो मनीष तिवारी अपनी भागीदारी जरूर दिखाएं और जनता को जवाब दें कि मैं चंडीगढ़ के लोगों की कितनी सेवा की और कहां-कहां खड़े रहे चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष लक्की के प्रति भी लोगों का अब गुस्सा बाहर आ रहा है 1 अप्रैल 2009 को वाल्मिक समाज के लोगों को जाति सूचक शब्द बोलकर उनका अपमान व उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी आखिर में वाल्मीकि समाज के लोगों के पांव पड़कर माफी नाम हुआ वह लिखती रूम में मौली जागरण पुलिस स्टेशन के अंदर लिखती रूप में माफी नाम हुआ तो हम उनको क्यों बर्दाश्त करें यह लोगों का कहना है ऐसे अध्यक्ष की हमें जरूरत नहीं है जो कार्यकर्ताओं की परवाह करते हो कांग्रेस को तोड़ने में बड़ी भूमिका एच एस लक्की की सामने आ रही है ।

 कांग्रेस भवन को एक क्लब बनाकर मैंखाना बना दिया वहां पर कांग्रेस की विचारधारा को ना आगे बढ़कर प्रॉपर्टी डीलरों का जमवाड़ा वही लगता था जिन-जिन आरोपों में कांग्रेस अध्यक्ष  लक्की को इस्तीफा दे देना चाहिए ।
नैतिकता के आधार पर और इन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई भी मौका गवाना नहीं चाहती इन विवाद को वह जनता के बीच में ले जाकर कांग्रेस अध्यक्ष लक्की को नंगा करना चाहती है ।

यही हमारा कार्यकर्ताओं चंडीगढ़ से कांग्रेस बहुत बुरी स्थिति में होने जा रही है जो जो कार्य कर्ताओं का विरोध है उसे पर जल्द से जल्द चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की के खिलाफ भी काफी गंभीर आरोप लगा है। चंडीगढ़ लोक सभा के उम्मीदवार मनीष तिवारी को पैराशूट के द्वारा उतारा गया है कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के खिलाफ भी समाज के अंदर काफी भारी रोष है।

लोगों का कहना है जिस लोकसभा उम्मीदवार चंडीगढ़ मनीष तिवारी की माता जी के द्वारा जो कि नगर निगम में नॉमिनेट काउंसलर थे वाल्मिक समाज के लोगों के प्रति वह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने भी एक ऐसा बयान हाउस के अंदर दिया था कि यह सफाई कर्मचारी काम नहीं करते यह सरकार के जवाई बनकर तनख्वाह ले रहे हैं अच्छी गाड़ियां अच्छे कपड़े पहनते हैं यह कहीं से भी सफाई कर्मचारी नहीं लगता आज भी मिनिट्स में यह उनके बयान दर्ज है उसे वक्त वाल्मीकि समाज के पूर्व ड्यूटी मेयर श्री सोहनलाल वैद जी के द्वारा बोले गए शब्द कड़े शब्दों में विरोध किया था और कड़ी निंदा की दी वाल्मीक समाज के लोगों ने फिर कहीं वही दौर शुरू न हो जाए इसलिए चंडीगढ़ के बाल्मिक समाज में काफी गुस्सा दिख रहा है इन सभी बातों को मध्य नजर रखकर कांग्रेस पार्टी को एक बार इस उम्मीदवार के पिछले जीवन को देखते हुए कारगुजारी को देखते हुए जरूर विचार कर लेना चाहिए चंडीगढ़ के अंदर वाल्मीक समाज के अंदर जो वोट बैंक है वह कांग्रेस का है डेढ़ लाख के आसपास कांग्रेसी मतदाता है गंभीर आरोप लगे हुए हैं जनता में रोज है। 

राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील की जाती है कि इस पर विचार जरूर करें कोई ठोस निर्णय लेकर इस सीट को बचा ले प्रकार आज भारतीय जनता पार्टी को जनता में जाकर जवाब नहीं बन रहा किरण खेर का कल को कांग्रेस की स्थिति भी ऐसी ही रहेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में समाज से पवन अटवाल, आशु वैद, विकास, रवि राणा, नवी, विनोद लोहा, मनोज लारा, सोनू, मीना, मीनू मलिक, वलीर, धारावी राणा, कमला, ज्ञानी जी, नाम सिंह, करण राणा, काला, सचिन अटवाल, नाय सिंह, साहिल, सावन, राहुल, तिलक राज, राम आसरे, राकेश, राकेश पोहल, विनोद चड्ढा, राम दुलारी, बाल चंद यादव, मुनी लाल, प्रभात, फारुक, सरेंडर काला, राम बुल, वजीर चौहान, संजू लिटिल, दीपक चड्ढा, बबीता, सुमित्रा, पूजा, कमला देवी चौहान, पूजा सूद, चंदा गौतम, अंजू उनका साथ सैकड़ो वाल्मीकि समाज के लोग प्रदर्शन में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment