Pages

Thursday, 22 February 2024

खालसा काॅलेज ने गुरमुखी और पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

By 121 News
Mohali, Feb.22, 2024:-खालसा काॅलेज अमृतसर टेक्नोलाॅजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस को चिन्हित करते हुए गुरमुखी और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में किया गया। यह आयोजन काॅलेज के पंजाबी विभाग द्वारा किया गया था।

काॅलेज में आयोजित इस प्रदर्शनी में गुरमखी से लिखी विभिन्न वस्तुएं प्रदर्शित की गई थी जिसमें गुरमुखी पज़्जल, गुरमुखी मोबाइल स्टैंड, पंजाबी फट्टी, गुरमुखी दुप्पटा, गुरमुखी दीवार में लटकाने वाली घड़ी, कैलेंडर आदि वस्तुओं के साथ पंजाबी की कुछ ज्ञानवर्धक किताबें प्रदर्शित की गई थी, जिनमें काॅलेज के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने खूब सराहा और खरीदारी भी की तथा पंजाबी भाषा के महत्व को जाना।
 
इस अवसर पर काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने पंजाबी भाषा के महत्व और उसके इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को अपनी मातृ भाषा का सम्मान करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment