Pages

Thursday, 8 February 2024

युवा कांग्रेस का मेयर के खिलाफ हल्ला बोल: 🎂मेयर कार्यालय को ताला लगाने का किया प्रयास

By 121 News
Chandigarh, Feb.08, 2024:-चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से  दीपक लुबाना की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेयर ऑफिस का घेराव किया तथा मेयर चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के विरोध में मेयर कार्यालय को ताला लगाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नाकामियों के छुपने के लिए व लोकतंत्र की हत्या को छुपने के लिए पुलिस को आगे किया हुआ है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, कांग्रेस प्रधान एचएस लकी, पार्षद गुरप्रीत सिंह, सचिन गालव,लव कुमार यादविंदर मेहता, व यूथ कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाजिर हुए।  दीपक लुबाना ने कहा कि मेयर के चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के कारण मनोज सोनकर के पास कोई हक नही है कि वो मेयर ऑफिस में बैठे या सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाए।  बंसल ने कहा कि बीजेपी अब लोगो से प्रदर्शन करने का हक भी छिन रही है। जब भी कांग्रेस के नेता और युवा अपने विरोध प्रदर्शन करने लिए सड़क पर उतरते है तो भाजपा पुलिस द्वारा उनकी आवाज को दबाने के  कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि आज की की पुलिस कार्रवाई के दौरान आज भी युवाओं को चोटे लगी है और कल भी एनएसयूआई के प्रदर्शन में 40 से ज्यादा युवा घायल हुए थे। उन्हे कहा कि ऐसा लगता है कि देश से लोकतंत्र को खत्म करने की भाजपा की तैयारी है।  चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लकी ने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा प्रदर्शन के दौरान अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा की है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में हुई कथित धांधली के खिलाफ आज किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान इस  कांग्रेस पार्षद सचिन गालव, राष्ट्रीय  संयोजक अशीष गजनवी, सीनियर उपाध्यक्ष जानू मालिक,महासचिव सुखदेव सिंह, विनायक बंगिया, नवदीप सिंह,सचिव रवि राणा, फैजान खान, अतिंदर सिंह रॉबी, जिला प्रधान धीरज गुप्ता, जिला कार्यकारणी प्रधान आशु वेद, वार्ड प्रधान विकास खाना, दीपक जायसवाल, आशु शर्मा, शिवम शर्मा, दीपांशु, साहिल, मोहित, रविंद्र अटवाल आदि थे।



No comments:

Post a Comment