Pages

Saturday, 10 February 2024

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या "अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर" आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Feb.10, 2024:- भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूज़िकल इवनिंग 'एलाइव फॉरएवर' लता मंगेशकर' का आयोजन आज 10 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया गया। बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्ग्रोवर कार्यक्रम के सेलिब्रिटी गेस्ट थे। संगीतमयी संध्या का शुभारंभ युवा गायिका वान्या नरुला द्वारा गाए गाने "तुम आशा और विश्वास हो हमारे" से हुई।

खचाखच भरे हाल में गायक गायिकाओं ने जब अपनी मधुर में लता मंगेशकर के गाए सिंगल और डुएट गीत गाए तो हाल में बैठे लोग न केवल इन गीतों पर मंत्रमुग्ध से हो गए, बल्कि गीतों की धुनों पर गुनगुनाते भी दिखाई दिए। 

म्यूजिकल वेव्स और पैथीओज़ वेलफेयर सोसाइटी एवं रूट्स स्कूल, हॉलीडे इन्, हयात, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के आपसी सहयोग से आयोजित इस म्यूजिकल इवनिंग 
एलाइव फॉरएवर' लता मंगेशकर' में 21 गायकों ने लगभग 24 गीत गाए। उभरती युवा गायिका तनिष्का ने "यह दिल और उनकी निगाहों के साए", विकास सिंगला ने " जो तुमको हो पसंद", गौरी ठाकुर ने "अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा", परम चंदेल ने "गम उठाने के लिए मैं  तो जिए जाऊंगा", परम चंदेल और कविता ने "हम दोनों दुनिया छोड़ चले" राजेश कुमार ने "रुक जाना ओ जाना हमसे", सुमन रानी ने " चोरी चोरी कोई आए", तरुणदीप चंदेल ने "पैसा ये पैसा", कुलभूषण भट्ट ने "गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा", कविता और राम आज़ाद ने " मैं तुमसे मिलने आई", वान्या नरुला ने "सुनो सजना",  दीपांशु ने "कभी हमने नही सोचा था", परम चंदेल और तनिष्का ने "मेरे डोलना सुन", गुरप्रीत गाबी ने "छोटी सी ये दुनिया",  कृष्ण सांवरा ने "तेरे संग प्यार मैं", वैशाली और गुरी कौर ने "इक परदेसी मेरा दिल ले गया", भटनागर ने "जिंदगी कैसी है पहेली", विकास सिंगला और वान्या नरुला ने "ये रात भीगी भीगी", राजेश कुमार और सुमन ने "वही होता है जो मंजूरे खुदा", अन्य गायक ने बने चाहे दुश्मन", परम चंदेल और कृष्ण सावरा ने " साथी हाथ बढाना", परम चंदेल ने "याद आ रहा है" और बृजेश आहुजा ने "लग जा गले" गीत गाए।

No comments:

Post a Comment