Pages

Sunday, 11 February 2024

लक्ष्य ज्योति संस्थान ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस

By 121 News
Chandigarh, Feb.11, 2024:-- ज्योतिष विद्या को घर घर  पहुंचाने वाली लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने रविवार को एक स्थानीय होटल में अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। विख्यात समाजसेवी ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और समाजसेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा ने भी इस अवसर पर शिरकत करते हुए गरीब बच्चों संग खुशी के पल सांझा किये । उन्होंने केक काटकर बच्चों का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर लक्ष्य ज्योति संस्थान के फाउंडर और चेयरमैन ज्योतिषाचार्य डॉक्टर रोहित कुमार ने अतिथियों डॉक्टर बी एल अरोड़ा और रविंदर सिंह बिल्ला संग बच्चों को स्कूल स्टेशनरी सहित स्पोर्ट्स की विभिन्न आइटम्स जैसे फुटबॉल बैडमिंटन और क्रिकेट के बेट बाल बांटकर खुशी सांझा की। इस अवसर पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के प्रेसिडेंट पीयूष कुमार, धनास से सिकंदर कुमार और रविंदर कुमार सहित बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर  रोहित कुमार ज्योतिषाचार्य ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों का रुझान खेलों की तरफ लेकर जाना है, ताकि वह नशों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सके। उन्होंने बताया कि छिले 7 वर्षों से यह ज्योतिष विद्या को घर घर  पहुंचाने की कोशिश कर रहें हैं और उनके द्वारा कितने ही विद्यार्थी संस्थान से ज्योतिष विद्या सीख कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और जो विधार्थी फीस देने में असमर्थ हैं उन्हें ज्योतिष शिक्षा  निशुल्क दी जाती है,लक्ष्य ज्योतिष संस्थान 8 वर्ष का हो चुका है और आगे भी यह अपनी सेवाएं देता रहेगा।
डॉक्टर बी एल अरोड़ा और रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि वो लक्ष्य ज्योतिष संस्थान द्वारा मनाये गए स्थापना दिवस पर लक्ष्य ज्योति संस्थान के संस्थापक  रोहित कुमार  ज्योतिषाचार्य को बधाई देते हैं और बच्चों को नशे से दूर रखकर खेलों की तरफ ध्यान दिलाने के लिए जो  नेक कार्य लक्ष्य ज्योति संस्थान ने किया है उसकी सराहना करते है।

No comments:

Post a Comment